24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

युवा देश के विकास की धुरी: बाफना

समारोह में लगभग 1500 विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भाग लिया

2 min read
Google source verification
The development of the young country: Bafna

युवा देश के विकास की धुरी: बाफना

कोयम्त्तूर.. श्री नेहरू महाविद्यालय में विद्यार्थियों के लिएस्वागत समारोह आयोजित किया गया। समारोह में लगभग 1500 विद्यार्थियों के साथ ही उनके अभिभावकों ने भाग लिया।महाविद्यालय के अध्यक्ष डॉ. अशोक बाफना ने विद्यार्थियों से समय का सदुपयोग करने और जीवन को उज्ज्वल भविष्य की ओर ले जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि युवा ही देश के विकास की धुरी हैं। युवा चरित्रवान, विवेकवान, अनुशासित हों तो ही समाज व देश का विकास संभव है। मुख्य अतिथि आर षणमुगम ने कहा कि विद्यार्थियों को चाहिए कि वे मन की शक्तियों का सदुपयोग करें व माता-पिता का नाम रोशन करें।इस मौके पर विद्यालय के उपाध्यक्ष एमएम बुराडिय़ा, संचालक भरत कुमार आदि उपस्थित थे।

भवानी नदी में बाढ़ की चेतावनी
कोयम्त्तूर.. जिला प्रशासन ने अगले दो दिनों में भवानी नदी में बाढ़ की आने की आशंका जाहिर करते हुए इसके किनारे रह रहे लोगों को अलर्ट कर दिया है। मेट्टूपालयम में बड़ी सं या में लोग नदी के किनारे रहते हैं। उनसे कहा गया है कि वे अपने सामान सहित सुरक्षित इलाके में चले जाए।इसी तरह भवानी के तटवर्ती गांवों के लोगों को भी सावधान कर दिया गया है। उनसे कहा गया है कि अगले एक सप्ताह तक वे नदी से दूर ही रहे। प्रशासन ने बताया कि पिलूर बांध के लबालब होने से पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही नदी के जलग्रहण क्षेत्र में भी बारिश हो रही है। ऐसे में भवानी में पानी तेज गति से आ रहा है।
चार साल बाद पूरा भरा सिरुवानी
अगली गर्मियों में भी कोय बत्तूर वासियों को भरपूर पानी मिलेगा। पेयजल के प्रमुख स्रोत सिरुवानी बांध भी मंगलवार को छलक उठा।पिलूर बांध पहले ही लबालब हो चुका है। इससे पहले साल 2014 में बी सिरुवानी बांध पूरा भरा था। इसकी भराव क्षमता पचास फीट है।पिछली बार तो मानसून के धोखा देने से शहर रे लोगों को जबरदस्त पेयजल संकट का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस बार भरपूर पानी है और अभी बरसात का दौर जारी है।कोयम्त्तूरशहर में अब हर सप्ताह पीने का पानी दिया जा रहा है। जनता को उ मीद है कि अब सप्ताह में दो बार भी पानी मिल सकता है।