26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु विधानसभा चुनाव 6 अप्रेल को

- एक चरण में चुनाव- कन्याकुमारी लोस उपचुनाव भी साथ में

less than 1 minute read
Google source verification
TN : POS पर करें कार्ड स्वाइप और भरें बिजली का बिल

TN : POS पर करें कार्ड स्वाइप और भरें बिजली का बिल


चेन्नई. तमिलनाडु विधानसभा की २३४ सीटों के लिए चुनाव ६ अप्रेल को एक चरण में होगा। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुनील अरोडा ने शुक्रवार को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की। विधानसभा चुनाव के साथ ही कन्याकुमारी लोकसभा सीट पर उपचुनाव भी होंगे। मतगणना २ मई को होगी।


सुनील अरोडा ने कहा कि तमिलनाडु में चुनाव में खर्च ज्यादा ही होता है लिहाजा दो चुनाव पर्यवेक्षक धर्मेंद्र कुमार व आलोक वद्र्धन को नियुक्त किया गया है। चुनाव व्यय की अधिकतम सीमा ३०.८० लाख रुपए होगी।


उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी की वजह से मतदान केंद्रों की संख्या ६६ हजार से बढ़ाकर ८८९३६ की गई है। जो पिछले चुनाव की तुलना में ३४ प्रतिशत ज्यादा है। तमिलनाडु के साथ ही केंद्रशासित प्रदेश पुदुचेरी में भी मतदान होंगे। राजनेताओं की मांग थी कि दोनों जगह एकसाथ चुनाव हों।


आदर्श आचार संहिता लागू
चुनाव की तारीख घोषित होने के साथ ही राज्य के ३८ जिलों में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच. वसंत कुमार के निधन की वजह से वहां उपचुनाव होंगे। उपचुनाव का कार्यक्रम भी विधानसभा चुनाव की तर्ज पर होगा।


चुनाव कार्यक्रम इस प्रकार है
चुनाव अधिसूचना : १२ मार्च
नामांकन भरने का अंतिम दिन : १९ मार्च
नामांकन की छंटनी : २० मार्च
नाम वापसी : २२ मार्च
मतदान : ६ अप्रेल
मतगणना : २ मई