18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु की सीबी-सीआईडी पुलिस ने यौन उत्पीडऩ मामले में स्वयंभू गुरू को दिल्ली से किया गिरफ्तार

- पॉक्सो एक्ट के तहत कार्रवाई

2 min read
Google source verification
TN CBCID arrests self-proclaimed godman Shiv Sankar Baba in delhi

TN CBCID arrests self-proclaimed godman Shiv Sankar Baba in delhi

चेन्नई.

तमिलनाडु की सीबी-सीआईडी पुलिस ने विवादित स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु शिव शंकर बाबा को नई दिल्ली से गिरफ्तार किया है। एक नाबालिग सहित उसके आवासीय विद्यालय के कुछ पूर्व छात्रों द्वारा शिकायत किए जाने के बाद से बाबा तमिलनाडु से फरार हो गया था। बाबा के खिलाफ लगे इन आरोपों ने हर किसी को हैरान कर दिया है।

स्वयंभू आध्यात्मिक गुरु शिव शंकर बाबा तमिलनाडु में इंटरनेशनल स्कूल चलाता है। शिव शंकर बाबा चेन्नई के बाहरी इलाके में सुशील हरि इंटरनेशनल रेजिडेंशियल स्कूल नाम का एक आवासीय स्कूल चलाते हैं। इस स्कूल के छात्रों और पूर्व छात्रों ने उनके खिलाफ शिकायत की थी।

महाबलीपुरम अखिल महिला पुलिस स्टेशन (एडब्ल्यूपीएस) ने शिव शंकर बाबा के खिलाफ आईपीसी, पॉक्सो अधिनियम और तमिलनाडु महिला उत्पीडऩ निषेध अधिनियम के कई धाराओं के तहत तीन मामले दर्ज किए हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, उनके खिलाफ तीन शिकायतों के आधार पर मामले दर्ज किए गए थे और उनमें से एक नाबालिग है। उन्होंने आरोप लगाया है कि शिव शंकर बाबा ने कुछ साल पहले स्कूल में पढ़ते समय उनका यौन उत्पीडऩ किया था।

जब पुलिस ने उसके परिसरों पर छापा मारा और पाया कि वह फरार था। कुछ दिनों की तलाशी के बाद तमिलनाडु पुलिस के कुलीन दस्ते सीबी-सीआईडी ने बुधवार को नई दिल्ली में स्वयंभू गुरु को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि उसे नई दिल्ली की एक अदालत में पेश किया जाएगा और बुधवार को ही चेन्नई लाया जाएगा।

तमिलनाडु बाल कल्याण समिति ने उनके खिलाफ जांच के आदेश दिए थे। मामले में संज्ञान लेते हुए तमिलनाडु बाल संरक्षण आयोग ने बाबा को सम्मन भी भेजा था और उनसे मामले में पेश होने के लिए कहा था। सुशील हरि इंटरनेशनल आवासीय स्कूल के संस्थापक शिव शंकर बाबा ने हालांकि यह कहते हुए आयोग के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया गया कि उन्हें हार्ट अटैक हुआ है और वह एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं। स्कूल प्रशासन की ओर से कहा गया है कि बाबा एक सप्ताह के लिए धार्मिक यात्रा पर देहरादून गए थे, जहां 8 जून को उन्हें हार्ट अटैक आया। वह देहरादून के एक निजी अस्पताल में भर्ती हैं।