
TN Cop Leads Independence Day Parade Day After Her Father's Death
तिरुनेलवेली.
देश की सेवा एक पुलिस या सेना के जवान के लिए कितनी अहम होती है, इसकी जीती-जागती मिसाल पेश की तमिलनाडु की एक इंस्पेक्टर ने। दरअसल, महिला इंस्पेक्टर ने स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले अपने पिता को खो दिया। इसके बाद भी उन्होंने अपने आपको टूटने नहीं दिया और सर्वप्रथम अपने देश को रखा। पिता की मौत की खबर सुनने के बाद भी उन्होंने मजबूती से स्वतंत्रता दिवस की परेड का नेतृत्व किया।
इन महिला पुलिस इंस्पेक्टर का नाम एन. माहेश्वरी है। वह तिरुनेलवेली जिले में सशस्त्र रिजर्व पुलिस में निरीक्षक हैं। उन्होंने घर-परिवार को पीछे रखकर अपनी ड्यूटी पहले स्थान पर रखी और स्वतंत्रता दिवस पर पालयमकोट्टै वीओसी मैदान में जिला कलक्टर शिल्पा प्रभाकर सतीश और पुलिस अधीक्षक एन मणिवन्नन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
पिता के निधन की खबर
माहेश्वरी के पिता नारायण स्वामी का 83 साल की उम्र में बीमारी के चलते 14 अगस्त को निधन हो गया था। पिता के निधन से माहेश्वरी टूट गई थीं। उनका परिवार तिरुनेलवेली से 200 किलोमीटर दूर दिंडीगुल जिले में रहता है। वहीं पर उनके पिता का अंतिम संस्कार किया जाना था। ऐसे में महेश्वरी के सामने केवल दो ही विकल्प थे, कि बेटी का फर्ज निभाए या देश का। पर महेश्वरी ने पिता के दिए संस्कारों को याद किया और उन्होंने देश की सेवा का फर्ज निभाने का फैसला किया।
डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम ने की सराहना
तमिलनाडु के डिप्टी सीएम पन्नीरसेल्वम ने ट्वीट कर कहा, "मैं सशस्त्र पुलिस निरीक्षक एन माहेश्वरी के पिता की मृत्यु पर अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर, अपने पिता की मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए, माहेश्वरी ने अपना कर्तव्य पूरा करने के लिए मार्च का नेतृत्व किया।
Published on:
17 Aug 2020 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
