Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में कोरोना वायरस से 11 मौतें और 1162 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 23,000 के पार

चेन्नई में सोमवार को मिले 964 कोरोना संक्रमित-अब तक 5 लाख से अधिक सैम्पल की हुई जांच-राज्य में सक्रिय मामले 10,000 से अधिक

less than 1 minute read
Google source verification
TN faces 1162 fresh coronavirus cases, total crosses 23k

TN faces 1162 fresh coronavirus cases, total crosses 23k

चेन्नई.

राज्य में लॉकडाउन के पांचवें चरण का सोमवार को पहला दिन था। राज्य में आंशिक रूप से बस सेवाएं शुरू हुई। इसके अलावा चेन्नई में ऑटो एवं राज्य के प्रमुख स्टेशनों के बीच रेल सेवा की भी शुरुआत की गई।

राज्य में लॉकडाउन के प्रतिबंधों को लागू करने के लिए सरकार ने जिलों को आठ जोन में बांटा है। कोरोना संक्रमण से बुरी तरह से प्रभावित क्षेत्रों में 30 जून तक लॉकडाउन का कड़ाई से पालन किया जाएगा। इन सबके बीच राज्य में सोमवार को कोराना संक्रमण के 1162 नए मामले सामने आए। इनमें से 50 वे यात्री शामिल हैं जो अन्य राज्यों से विमान, सडक़ या रेल मार्ग से आए हैं।

इसके बाद अब राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 23,495 हो गई है। इसमें 8732 महिलाएं एवं 13 ट्रांसजेंडर हैं। केवल चेन्नई में ही 964 कोरोना संक्रमित मिले। कोराना संक्रमण से 11 लोगों की मौत हुई जिनको मिलाकर अब तक मरने वालों की संख्या 184 तक पहुंच गई है।