
Treasure Hunt for Consumer Rights at DG Vaishnav College
चेन्नई।डीजी वैष्णव कॉलेज के सिटीजन कंज्यूमर क्लब की ओर से हाल ही उपभोक्ता अधिकार दिवस के परिप्रेक्ष्य में अंतर-महाविद्यालयीन ट्रेजर हंट का आयोजन किया गया जिसका निर्देशन कैग की निदेशक एस. सरोजा ने किया। इस कार्यक्रम में 15 महाविद्यालयों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में गुरुनानक कॉलेज ओवर ऑल विजेता बना। समापन समारोह में कॉलेज सचिव अशोक मंूदड़ा, प्राचार्य डॉ. आर गणेशन की उपस्थिति में स्मृति नामक पुस्तक का विमोचन हुआ। इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि आपूर्ति विभाग के उपायुक्त एल सिंगराम, सहायक आयुक्त आर. नेहमिया एवं रिटायर्ड जज के. जयबालन थे। क्लब के संयोजक शेषाद्रिनाथन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। डॉ. राधाकृष्णन व डॉ. मणिगंडन का कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा।
१३ हजार से अधिक लाइसेंसी गन हुई जमा : चुनाव अधिकारी
तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लागू हुई आदर्श आचार संहित को ध्यान में रखते हुए अब तक पुलिस स्टेशनों में २१ हजार ९९९ लाइसेंसी गन में से १३ हजार ५२३ गन जमा कराई जा चुकी है। राज्य सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत में साहू ने कहा बची हुई गनों के भी जल्द ही जमा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि अद्र्धसैन्य बलों की चार बटालियन चेन्नई पहुंच चुकी है।
इसी प्रकार एक बटालियन सेलम और तिरुचि पहुंच गई है। प्रत्येक बटालियन में ८० से ९० जवान शामिल होंगे। उन्होंने कहा चुनाव के दौरान तमिलनाडु में २०० से अधिक बटालिनय को तैनात किया जाएगा। बची हुई बटालियन १३ से १५ अप्रेल के बीच पहुंचेंगी। उन्होंने कहा कि अब तक ६० हजार विज्ञापन हटाए जा चुके हैं और अधिकारियों को विज्ञापनों को हटाने के साथ ही उनको पूरी तरह मिटाने को कहा गया है। पिछले पांच दिनों के अंदर टोल फ्री नंबर १९५० पर ४६ हजार से अधिक कॉल भी आए हैं।
Published on:
17 Mar 2019 12:28 am
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
