19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शीतल छाया देते हैं पेड़, इसकी रक्षा करें

राजस्थान पत्रिका और एक्सनोरा इंटरनेशनल का हरित प्रदेश अभियान

2 min read
Google source verification
Trees provide soft shade , protect them

शीतल छाया देते हैं पेड़, इसकी रक्षा करें

चेन्नई. एक्सनोरा इंटरनेशनल व राजस्थान पत्रिका के संयुक्त तत्वावधान में जारी हरित प्रदेश अभियान के तहत गुरुवार को मिंट स्थित नारायणा ई-टेक्नो स्कूल में गुरुवार को विद्यार्थियों ने स्कूल परिसर और ग्राउंड में पौधरोपण किया। इसके जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। विद्यार्थियों ने पौधे लगाते हुए हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान स्कूल परिसर में 50 पौधे लगाए गए।

एक्सनोरा इंटरनेशनल उत्तरी चेन्नई के सचिव जे. फतेहराज जैन ने कहा कि आए दिन नई नई कंपनियों का विस्तार हो रहा है जिससे प्रदूषण बढ़ रहा है। कई ऐसी कंपनियों से निकलने वाला रसायन मिश्रित पानी भूमि में जाकर पेड़ों की जड़ों को बाधित करता है। इससे पेड़ों का विस्तार घटता है। इसलिए इनके अलग से सेफ्टी टैंक बनाए जाएं और पेड़ों को हानि न पहुंचाएं क्योंकि वृक्ष पत्थर मारने वालों को भी फल तथा शीतल छाया बराबर देते हैं। स्फूर्ति देने वाली सुगंध देते हैं और ताप से झुलसती काया को शीतलता देते हैं। इसके बावजूद लोग इस ओर ध्यान देना भूल रहे हैं। आओ सब मिलकर ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाएं और अपना दायित्व निभाएं।

एक्सनोरा ग्रेटर चेन्नई के अध्यक्ष गोविंदराज तथा स्कूल की प्रिंसिपल गायत्री अन्बरसन ने भी इस मौके पर पौधारोपण पर विचार व्यक्त किए। उन्होंने कहा लोग पेड़ तो काटते जा रहे हैं लेकिन नए पेड़ नहीं लगाते जिससे पेड़ों की संख्या घटती जा रही है इसी का परिणाम है कि आज बादल ऊपर से बिना पानी बरसाए ही निकल जाते हैं। आई साल अकाल की स्थिति बनी रहती है जिससे पानी भूमि में गहराई में चला गया है। अन्बरसन ने बच्चों को पौधे लगाने के लिए प्रेरित किया और पर्यावरण रक्षा का संदेश दिया। इस मौके पर ड्राइंग प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चों को प्रिंसिपल ने प्रमाण पत्र दिए।

विद्यार्थियों ने पौधे लगाते हुए हरियाली बढ़ाने का संकल्प लिया। इस दौरान स्कूल परिसर में 50 पौधे लगाए गए।