
TTD: तिरुपति बालाजी मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़, दर्शन के लिए लगी 5 किमी लंबी लाइन
तिरुमाला.
तिरुमला में भगवान वेंकटेश्वर के प्रसिद्ध मंदिर में 9 दिनों तक मनाए जाने वाले इस भव्य वार्षिक ब्रह्मोत्सव में भाग लेने के लिए देशभर से हजारों-लाखों श्रद्धालु पहुंचे हैं। इस वजह से इस बार तिरुपति में भक्तों का ऐसा सैलाब देखने को मिला कि हर कोई हैरान रह गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह हजारों श्रद्धालुओं ने तिरुपति बालाजी के दर्शन किए हैं। दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की लाइन करीब 5 किलोमीटर लंबी हो गई है। सभी श्रद्धालु 'क्यू कॉम्प्लेक्स' के पास दर्शन के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं। मंदिर प्रशासन (टीटीडी) का कहना है कि दर्शन के लिए वीआईपी व्यक्ति को ही अनुमति मिल रही है। वीआईपी व्यक्ति का किसी अन्य के लिए अनुमोदन स्वीकार नहीं किया जा रहा है।
बता दें कि इस बार तिरुपति के बालाजी मंदिर में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी है। यह भीड़ वार्षिक ब्रह्मोत्सव के बीच तिरुपति बालाजी के दर्शन के लिए चलते उमड़ी है। मंदिर प्रशासन (टीटीडी) ने श्रद्धालुओं के लिए दूध, भोजन और पानी का इंतजाम किया है।
Published on:
22 Sept 2023 07:25 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
