scriptदसवीं की छात्रा का यौन उत्पीड़न, ट्यूशन टीचर धरा | Patrika News
चेन्नई

दसवीं की छात्रा का यौन उत्पीड़न, ट्यूशन टीचर धरा

रायपेट्टा इलाके की दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले ट्यूशन टीचर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि पंद्रह साल की पीडि़ता मईलापुर के निजी स्कूल की छात्रा है। वह रोजाना पढ़ने के लिए टि्रप्लीकेन के ट्यूशन सेंटर जाती थी। घटना 22 अक्टूबर की बताई गई […]

चेन्नईOct 24, 2024 / 04:04 pm

P S VIJAY RAGHAVAN

Pocso Case
रायपेट्टा इलाके की दसवीं कक्षा की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न करने वाले ट्यूशन टीचर को पॉक्सो एक्ट के तहत गिरफ्तार किया है। सूत्रों ने बताया कि पंद्रह साल की पीडि़ता मईलापुर के निजी स्कूल की छात्रा है। वह रोजाना पढ़ने के लिए टि्रप्लीकेन के ट्यूशन सेंटर जाती थी। घटना 22 अक्टूबर की बताई गई है जब कथित रूप से ट्यूशन मास्टर ने उसका उत्पीड़न किया। साथ ही उसे धमकाया कि अगर उसने यह बात किसी को कही तो जान से मार देगा।इस धमकी से छात्रा बहुत घबरा गई और घर जाकर किसी को कुछ नहीं बताया। अगले दिन वह ट्यूशन जाने से मना करने लगी तो उसकी मां ने सवाल किया। छात्रा की मां ने पुलिस को बताया कि इस सवाल पर वह जोर से बिलखने लगे। मां ने बेटी को हिम्मत बंधाते हुए आपबीती पूछी तो उसे सच्चाई जानकर झटका लगा।
मास्टर को पीटाबेटी के साथ गलत हुआ जानकर गुस्साए अभिभावक सीधा ट्यूशन सेंटर गए। वहां उन्होंने टीचर को पीटा साथ ही पुलिस को खबर की। आइस हाउस पुलिस वहां पहुंची और मास्टर को अपने साथ पूछताछ के लिए थाने ले गई। मास्टर की पहचान टि्रप्लीकेन के बीबी सालै के अमजद अली (38) के रूप में हुई है। वह अपने ट्यूशन सेंटर में दसवीं और ग्यारहवीं के विद्यार्थियों को पढ़ाता है। उसके खिलाफ नामजद मामला दर्ज करते हुए कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
Pocso Case

Hindi News / Chennai / दसवीं की छात्रा का यौन उत्पीड़न, ट्यूशन टीचर धरा

ट्रेंडिंग वीडियो