21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तमिलनाडु में कार और खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल

- कुछ गंभीर घायलों को जिपमेर रैफर किया गया

less than 1 minute read
Google source verification
तमिलनाडु में कार और खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल

तमिलनाडु में कार और खड़ी लॉरी में जोरदार टक्कर में दो लोगों की मौत, छह अन्य घायल

चेन्नई.

तमिलनाडु (Tamil Nadu) में दिंडीवनम (Tindivanam) के करीब अरुम्बाक्कम बाईपास के पास सोमवार सुबह एक कार अनियंत्रित होकर लॉरी से टकरा गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए हैं। पुलिस ने सोमवार को बताया की दुर्घटना के समय कार में चालक समेत कुल आठ लोग सवार थे। ये लोग चेन्नई से पुदुुचेरी जा रहे थे। मृतकों की पहचान एस. मुरुगन (38) और एस. शांति (60) पुदुचेरी के मुरुंगमपाक्कम के रूप में हुई है। ये सभी मुरुगाबाक्कम क्षेत्र के निवासी हैं।

Also Read: Cuddalore Accident : TN में नवविवाहिता और छह किशोरियों की डूबने से मौत

पुलिस के अनुसार पुलिस ने कहा कि दुर्घटना तडक़े करीब साढ़े चार बजे हुई। दिंडीवनम के पास चालक मुरुगन ने कार से नियंत्रण खो दिया जिससे कार वहां खड़ी लॉरी से जा टकराई। कार की लॉरी से टक्कर इतनी जोरदार थी कि हादसे में चालक की मौके पर मौत हो गई। जबकि उसकी मां शांति की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई।

Also Read: महामारी के बाद अभिभावकों का प्राइवेट स्कूलों में बढ़ा रुझान, आरटीई के तहत आए 1.42 लाख आवेदन

छह अन्य लोगों की पहचान एम. हेमवती (36), एम. कृषिका (30, एम. कृशिता (5), एस. मंगलवती (40), एस. पूर्विका (11) और ई. जगदीश्वरी (58) के रूप में हुई है। उन्हें दिंडीवनम सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं कुछ गंभीर घायलों को जिपमेर रेफर किया गया है। किलियानूर पुलिस मामले दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Also Read: PM मोदी ने तमिलनाडु में 7 लड़कियों की मौत पर शोक व्यक्त किया