14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: वेलचेरी में कॉलोनियों में कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी

वेलचेरी: लोगों की शिकायत, निगम की ओर से नहीं हुआ संपर्क

Google source verification

चेन्नई @ पत्रिका.

चक्रवात माइकॉम के चलते बारिश के बाद वेलचेरी के कई इलाकों में जलजमाव हो गया। बारिश के बाद कॉलोनियों में अंदरूनी सडक़ें पूरी तरह से पानी में डूब गईं। महानगर निगम की ड्रेनेज व्यवस्था फेल हो गई। यह हाल तो तब है जब निगम और जल निगम ने ड्रेनेज सिस्टम पर करोड़ों रुपए खर्च किए हैं। जलजमाव से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। निचले इलाकों में जमा बारिश का पानी कम नहीं हो रहा है। कुछ इलाकों में लोगों को दूध, भोजन और अन्य खाद्य सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। कई लोगों ने शिकायत की है कि निगम ने उनसे अभी तक संपर्क ही नहीं किया है जबकि उनको भोजन और पीने का पानी भी नहीं मिल पा रहा है।

इन इलाकों में हालात खराब

वेलचेरी के भुवनेश्वरी नगर, सीताराम नगर की सेकंड स्ट्रीट, रेलवे ब्रिज के निकट, पीवीआर ग्रैंड स्क्वायर मॉल, भारती नगर, पेरुंगुडी रेलवे स्टेशन की ओर शेषाद्रीपुरम, शिवप्रकाशम नगर, आजार रोड सहित कई इलाकों में तालाब जैसी स्थिति नजर आई। कहीं घुटने तक तो कहीं कमर तक पानी से होकर राहगीरों और वाहन चालकों को गुजरना पड़ रहा है। सडक़ों पर पानी भर जाने से जनता में गुस्सा भी दिखा। उन्होंने निगम और स्थानीय प्रशासन को खूब कोसा। शिवप्रकाशम नगर निवासी षणमुग सुंदरराजन ने बताया कि महानगर निगम की ओर से किए गए सभी दावे हवा हवाई साबित हुए। लोगों को दूध, पीने का पानी और भोजन नहीं मिल रहा है। लोग अपने घरों में कैद हो गए हैं।

बिजली की आवाजाही जारी

वेलचेरी के कई इलाकों में बिजली की आपूर्ति बाधित रही। यह सिलसिला मंगलवार देर शाम तक चलता रहा। बारिश एवं तेज हवा के चलतेसे कई इलाके की बिजली गुल हो गई। इंटरनेट सर्विस भी बाधित हो गई। वेलचेरी में बाजार रोड के एक दुकानदार रमेश आर. ने बताया कि निचले इलाके में बसी कई कॉलोनियों में पानी भरने की शुरुआत रविवार को ही हो चुकी थी।

वेलचेरी बाजार में कमर से ऊपर तक पानी भर गया है। वहां से लोग सामान लेकर शिफ्ट होने लगे हैं। इसी तरह निचले इलाके के घरों में पानी भर गया है। जिन इमारतों में बेसमेंट है उनमें भी पानी भर गया है। उसे खाली कराने का काम शुरू कर दिया गया है।