28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चेन्नई

VIDEO: चेन्नई में महाशिवरात्रि पर मंदिरों में शिव भक्तों का लगा मेला

Mahashivratri 2025

Google source verification

चेन्नई. चेन्नई में महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के मंदिरों में विशेष पूजा-अर्चना का आयोजन किया गया। चेन्नई में पुरुषवाक्कम के गंगादिश्वरर मंदिर में भी भारी भीड़ देखने को मिली, जहां श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने पहुंचे। शिव भक्तों ने बताया कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की शादी हुई थी। इस दिन का महत्व विशेष रूप से बहुत बड़ा माना जाता है। मंदिरों में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं, जहां भक्त बाबा भोलेनाथ से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए माथा टेकते हैं और पूजा करते हैं।

शिव भक्तों के लिए यह दिन बहुत खास होता है और इस दिन अधिकांश लोग व्रत रखते हैं, जिनमें कुछ फलाहार करते हैं, तो कुछ निराहार रहते हैं। महाशिवरात्रि का व्रत विशेष रूप से फलदायी माना जाता है। महिलाओं, पुरुषों और बच्चों की बड़ी संख्या में मौजूदगी से मंदिरों में अद्भुत भक्ति का माहौल बना हुआ है। मंदिरों में सुबह से ही विशेष आरती और हवन का आयोजन किया गया है।