30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्यासागर ग्लोबल स्कूल में जूनियर वर्ग का  वार्षिकोत्सव

यहां स्थित विद्यासागर ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को जूनियर्स यानी प्री-केजी से दूसरी कक्षा वर्ग के बच्चों का

less than 1 minute read
Google source verification

image

Mukesh Kumar Sharma

Dec 24, 2016

chennai

chennai

चेंगलपेट। यहां स्थित विद्यासागर ग्लोबल स्कूल में शुक्रवार को जूनियर्स यानी प्री-केजी से दूसरी कक्षा वर्ग के बच्चों का वार्षिकोत्सव हुआ। मुख्य अतिथि नथेला विद्योदय की पत्राचारक राधिक नथेला थी। उन्होंने द्वीप प्रज्वलित कर समारोह की शुरुआत की। स्वागत भाषण छात्र मोसेस हर्कुलस ने दिया एवं नन्हे बच्चों ने स्वागत नृत्य पेश किया। स्कूल की प्राचार्य जी. पुगग्लेंदी वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की जिसमें उन्होंने गत वर्ष की उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।


मुख्य अतिथि ने स्कूल के वार्षिक समाचार-पत्र पल्र्स का विमोचन किया जिसकी प्रथम प्रति विद्यासागर शिक्षण संस्थान के चेयरमैन हस्तीमल सुराणा ने प्राप्त की। राधिक नथेला का परिचय पत्राचारक विकास सुराणा ने दिया एवं स्नेहलता सुराणा व ग्रुप के निदेशक बृजगोपाल आचार्य ने अभिनंदन किया। कोषाध्यक्ष सुरेश कांकरिया ने मुख्य भाषण दिया। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया जिसमें उन्होंने हिन्दी में कठपुतली नृत्य, भारत दर्शन, प्रेरणादायी अंग्रेजी ड्रामा एवं हरियाली को बढ़ावा देती नृत्य नाटिका शामिल थी।

इस मौके पर राधिक नथेला ने कहा बच्चों से मन लगाकर पढऩे की बात कही। साथ उन्होंने देशभक्ति, शुद्ध आचरण व संस्कार एवं संस्कृति के प्रति जागरूक रखने की प्रणाली में प्रमुख रूप से अभिभावकों को योगदान अनिवार्य बताया। उन्होंने कहा बच्चे देश का भविष्य हैं उनमेें प्रारम्भ से ही शिक्षा के साथ अन्य जिम्मेदारियों का भी बीजारोपण करें। शिक्षा से ही देश का भविष्य बदला जा सकता है। इस मौके पर मेधावी बच्चों का सम्मान किया गया। धन्यवाद एस. निखिल ने ज्ञापित किया।