
विजयकांत की जिम्मेदारी सम्भालने को विजय प्रभाकर तैयार
चेन्नई. डीएमडीके कार्यकर्ताओं और उनके प्रशंसकों को विजयकांत के बड़े बेटे विजय प्रभाकर में पार्टी का सुनहरा भविष्य देखने को मिल रहा है। हाल ही प्रभाकर ने पार्टी की एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया। पार्टी कार्यकर्ता रमाणी का कहना है कि कैप्टन के बेटे ने जिस प्रकार भाषण दिया उसने लोगों का दिल जीत लिया। हमें प्रभाकर में अपना वाइस कैप्टन दिख रहा है। विजयकांत और प्रेमलता के बाद पार्टी किसी के नेतृत्व में विकास कर सकती है तो वह प्रभाकर है। पार्टी कार्यकर्ता सेंथिल का कहना है कि कैप्टन की तबीयत खराब रहने की वजह से उनका ही नहीं उनके अधिकांश प्रशंसकों व पार्टी कार्यकर्ताओं का मनोबल गिरा था, लेकिन अब हमको प्रभाकर में नई आशा की किरण दिखाई दे रही है।
अनगापुत्तुर से डीएमडीके के जिला सचिव अनगै मुरुगेशन का कहना है कि प्रभाकर में वह बात है जो कैप्टन की विरासत को आगे ले जाएगी। मुरुगेशन ने शपथ ली है कि जब तक विजयकांत मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे वे चप्पल नहीं पहनेंगे। उनका कहना है कि अब विजयकांत के मुख्यमंत्री बनने में कोई समस्या नहीं है। पूरे प्रदेश में यदि कोई शक्तिशाली और कद्दावर नेता है तो वे अब विजयकांत ही हैं।
अपने भाषण में प्रभाकर ने कहा कि लोगों में इस बात को लेकर काफी कानाफूसी चल रही है कि मुझे पार्टी की युवा इकाई में कोई महत्वपूर्ण पद दिया जाएगा, लेकिन राजनीति केवल पार्टी व पद के लिए नहीं बल्कि जनसेवा के लिए होती है। मेरे पिताजी भी इसी बात को मानते हैं और मैंने उनसे यही सीखा है। मैं युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे अधिकाधिक संख्या में पार्टी में शामिल हों और राज्य को एक शक्तिशाली विकल्प देने में मदद करें। दक्षिण के दूसरे शहरों जैसे हैदराबाद, बेंगलूरु की तरह चेन्नई का विकास सही तरीके से नहीं हुआ है। इसके विकास के लिए अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है।
Published on:
09 Oct 2018 07:13 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
