
voter list
चेन्नई. फोटो पहचान पत्रों को लेकर तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने राष्ट्रीय एवं राज्य मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। इसके तहत 1 जनवरी 2021 की तिथि के अनुसार पहचान पत्र को लेकर रिविजन का काम चलेगा। बैठक के दौरान राजनीतिक दलों को सूचित किया गया कि वे मतदाता सूचियों के लिए अपडेशन कर सकते है। अंतिम सूची का प्रकाशन 14 फरवरी 2020 को की गई। जिसमें 9,48,512 दावे एवं आपत्तियां प्राप्त हुई। फॉर्म 6 आवेदन पत्र के लिए 2,44,808 जिसमें एक विधानसभा क्षेत्र से अन्य विधानसभा क्षेत्र में शिफ्टिंग, फॉर्म-7 आवेदन पत्र के लिए 4,88,787 नाम हटाने के लिए तथा फॉर्म-8 जिसमें करेक्शन के लिए 1,82,886 आवेदन पत्र आए। वहीं फॉर्म -8ए जिसमें उसी विधानसभा में क्षेत्र परिवर्तन के लिए 31,938 आवेदन पत्र मिले। ऑनलाइन आवेदन पत्र फॉर्म-6 , 8 व 8ए के लिए क्रमशः 84 फीसदी, 83 फीसदी व 77 फीसदी आवेदन मिले।
मतदाता सूची का प्रकाशन
केन्द्रीय चुनाव आयोग ने मतदाता सूची के लिए अंतिम रिविजन के लिए तारीखों का एलान किया है। जिसके तहत मतदाता सूची का प्रकाशन 16 नवम्बर 2020 को होगा। दावे एवं आपत्तियां 16 नवम्बर से 15 दिसम्बर 2020 तक दी जा सकेगी। विशेष कैंपेन 21 व 22 नवम्बर तथा 12 एवं 13 दिसम्बर 2020 को लगाया जाएगा। मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 20 जनवरी 2021 को किया जाएगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2021 को होगा।
बीएलओ की करेंगे मदद
केन्द्रीय चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुसार मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल बूथ लेवल एजेन्ट्स (बीएलए) हर पोलिंग स्टेशन पर नियुक्त कर सकती है। बीएलए विशेष रूप से कैंपेन वाले दिनों में संशोधन की पहचान के लिए बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) की मदद करेगा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित प्रारूप में बीएलए मृत एवं दूसरी जगह बस चुके मतदाताओं की सूची बीएलओ को सुपुर्द करेगा। इस दौरान विभिन्न गतिविधियों एवं कार्यक्रमों को लेकर राजनीतिक दलों के समक्ष पॉवर पोइन्ट प्रस्तुति दी गई।
........................
Published on:
03 Nov 2020 09:48 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
