
What does it mean by sticking a stick after passing a snake: Thirunavkarsar
चेन्नई।गिण्डी स्थित राजभवन में राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित से तमिलनाडु कांग्रेस अध्यक्ष एस. तिरुणावकरसर ने शुक्रवार को मुलाकात की। फिर पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि एससी-एसटी उत्पीडऩ रोधी कानून को यथावत रखा जाना चाहिए। इसमें किसी भी तरह का बदलाव अनावश्यक है। हमने राज्यपाल से अनुरोध किया है कि सुप्रीम कोर्ट के तत्संबंधी आदेश के खिलाफ अपील की जानी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कावेरी प्रबंधन बोर्ड गठित कराने की मांग भी राज्यपाल से की गई है। एआईएडीएमके का इस मामले में उपवास रखने की घोषणा सांप गुजरने के बाद लाठी पीटने की तरह है।
इस मामले में सीएम और राज्य के सांसदों को इस्तीफा देना चाहिए। हमने राज्य में पैदा हुए तनावपूर्ण माहौल के बारे में केंद्र सरकार को अवगत कराने की गुजारिश भी बनवारीलाल पुरोहित से की है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि राज्य में सहकारी संगठनों चुनाव भी निष्पक्ष नहीं हुए हैं। राज्यपाल को इस बारे में बताया गया है। साथ ही स्थानीय निकाय चुनाव जल्द कराने का आग्रह किया है।
आंदोलन ही एकमात्र उपाय : वाइको
एमडीएमके महासचिव वाइको ने कहा कि कावेरी नदी पर राज्य के अधिकार के तहत पानी हासिल करने के लिए जनांदोलन ही एकमात्र उपाय है। यहां वक्तव्य में उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने १६ फरवरी को कावेरी नदी जल बंटवारे पर फैसला दिया था कि छह सप्ताह के भीतर कावेरी नदी जल पंचाट द्वारा दिए गए अंतिम फैसले को लागू करने की कार्ययोजना तैयार की जाए। कावेरी प्रबंधन बोर्ड जैसे शब्द की प्रयुक्ति सुप्रीम कोर्ट के आदेश में नहीं थी। मैंने सर्वदलीय बैठक में यह बात कही भी थी लेकिन जहां तक कावेरी पंचाट के आदेश की कार्ययोजना लागू करने का सवाल है वह भी छलावा है।
वे पहले से ही जानते थे कि केंद्र सरकार सीएमबी का गठन नहीं करने वाली है। संविधान के तहत गठित कावेरी पंचाट का निर्णय सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बराबर है। खबर यह है कि कार्ययोजना पर स्पष्टीकरण मांगते हुए केंद्र सरकार फिर से सुप्रीम कोर्ट जाने वाली है। ऐसी सूरत में कावेरी नदी जल पर अपना अधिकार हासिल करने के लिए तमिलनाडु की जनता को आंदोलन करना होगा ताकि केंद्र सरकार की नींद टूटे।
तिरुपति में दो फर्जी डॉक्टर पकड़ में
यहां की क्राइम ब्रांच पुलिस ने मिली शिकायत पर कदम उठाते हुए दो फर्जी डॉक्टरों को गिरफ्तार कर उनसे छह लाख अस्सी हजार रुपए और चार लाख चौरासी हजार के चेक के अलावा आयुर्वेदिक पाउडर और ऑयल बोतल भी जब्त की है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रवि (३८) और कुमार (४२) के तौर पर हुई है। पुलिस उपाधीक्षक (क्राइम) रविशंकर रेड्डी ने बताया कि दोनों आरोपी अपनी पहचान टीटीडी के आयुर्वेदिक अस्पताल जाकर मरीजों को हर्बल पाउडर और ऑयल से बेहतर इलाज करने का प्रलोभन देते थे और मरीजों को उनके क्लिनिक में आने के लिए दबाव डालते थे। उसके बाद दोनों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई।
Published on:
03 Apr 2018 11:05 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
