
ये क्या ! यहां पर सेल्फी ली तो देना होगा जुर्माना
कोयम्बत्तूर. यहां-वहां सेल्फी लेने के शौकीनों के लिए बुरी खबर है। अगर उन्होंने रेलवे स्टेशन पर सेल्फी ली और पकड़े गए तो दो हजार रुपए तक जुर्माना वसूला जा सकता है। रेलवे विभाग ने यह कड़ा कदम ट्रेन आने के दौरान सेल्फी लेने की कोशिश में हुई दुर्घटनाओं को देखते हुए उठाया है। ट्रेन के फुट बोर्ड पर लटकते हुए सेल्फी लेने के चक्कर में कई लोगों की जान जा चुकी है।
इस तरह के हादसों को रोकने के लिए रेलवे ने तय किया है कि अब सेल्फी लेने वालों को हतोत्साहित किया जाए। इसका आसान तरीका जुर्माना है।विभाग के कर्मचारी यह देखेंगे कि कोई यात्री ट्रेन के साथ सेल्फी तो नहीं ले रहा।रेलवे ने स्टेशन व पटरियों पर कचरा फेंकने वालों से भी ५०० रुपए जुर्माना वसूल करने का फैसला किया है।
आसन प्राणायाम योग साधना के प्रारंभिक अंग होते हैं
इसके पहले मुनि ज्ञानेंद्र कुमार व मुनि प्रशांत कुमार के सान्निध्य में माहेश्वरी युवा मंच की ओर से तेरापंथ भवन में योग आज की आवश्यकता विषय पर कार्यशाला आयोजित की गई। मुनि ज्ञानेन्द्र कुमार ने कहा कि योग केवल एक दिन करने का नहीं है। योग दिवस तो केवल प्रेरणा देने के लिए है कि लोग इसकी और आकर्षित हों और अपने दैनिक जीवन में योग को जोडऩे की मानसिकता बने। प्रतिदिन योगा यास करने से शरीर स्वस्थ बनता है। मुनि प्रशांत कुमार ने कहा कि जैन साधना पद्धति में योग विद्या बहुत विकसित रुप से प्रचलित रही है। आचार्य महाप्रज्ञ ने प्रेक्षाध्यान पद्धति का आविष्कार कर मनुष्य को योग साधना की नई राह दिखाई है। प्रेक्षाध्यान पद्धति में अनेक प्रकार के प्रयोग बताये गए हैं जो विविध प्रकार की शारीरिक और मानसिक समस्याओं, बीमारियों का निवारण करते हैं। आसन प्राणायाम योग साधना के प्रारंभिक अंग होते हैं। तन व मन और भावनात्मक स्तर पर स्वस्थ बनना है तो आसन, प्राणायाम के साथ ही ध्यान के प्रयोग का अ यास प्रतिदिन करना चाहिए। माहेश्वरी युवा मंच के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में विनोद करबावाला, राजेंद्र कोठारी, ओमप्रकाश राठी ने योग का प्रशिक्षण दिया। राधामोहनलाल ने विचार व्यक्त किए।
Published on:
23 Jun 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
