
हिंदी में काम करने की सबकी जिम्मेदारी
चेन्नई.दक्षिण रेलवे की क्षेत्रीय राजभाषा कार्यान्वयन समिति की बैठक कौशल किशोर, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण रेलवे की अध्यक्षता में संपन्न हुई। गौतम दत्त, प्रधान मुख्य यांत्रिक इंजीनियर एवं मुख्य राजभाषा अधिकारी ने सभी का स्वागत किया और हिंदी के कार्यान्वयन की आवश्यकता एवं तरीके बताए। कौशल किशोर, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण रेलवे ने ‘स्वास्थ्य’ विषय पर बने सहायक साहित्य का विमोचन किया जिसकी पहली प्रति चिकित्सा विभाग के प्रतिनिधि डॉ यू.के.पेरुमाल, मुख्य स्वास्थ्य निदेशक ने प्राप्त की। इसमें गुर्दा रोगी, उच्च रक्तचाप रोगी, मधुमेह रोगी आदि के आहार नियमों का विवरण है। कौशल किशोर ने बताया कि क्या खाएं, क्या न खाएं पुस्तिका समय की मांग है। मनु शिवशंकर को रेलवे बोर्ड के व्यक्तिगत नकद पुरस्कार प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया। धारा 3(3) के शत प्रतिशत अनुपालन पर जोर देते हुए मुख्यालय के राजभाषा अधिकारी डॉ ए.श्रीनिवासन ने "ऐप द्वारा हिंदी का प्रयोग" पर एक डेमो दिया। कौशल किशोर, अपर महाप्रबंधक, दक्षिण रेलवे ने अपने अध्यक्षीय भाषण में दक्षिण रेलवे में राजभाषा हिंदी के कारगर कार्यान्वयन पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि हिंदी में काम करने की जिम्मेदारी सबकी है और इसमें राजभाषा विभाग सभी का सहयोग करता है।
Published on:
24 Mar 2023 07:04 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
