
तिरुनेलवेली.
जिले के बाहरी क्षेत्र सिवंतीपटट्ी में खाने में सब्जी को लेकर हुए झगड़े में एक महिला पत्थर से सिर फोड़कर अपने पति की हत्या कर फरार हो गई। घटना रविवार शाम की है।
मृतक की पहचान आरुमुगम (४७) के रूप में हुई है। आरुमुगम दिहाड़ी मजदूर था। उसकी पत्नी मुत्तुलक्ष्मी भी दिहाड़ी मजदूर है और पति के साथ काम करती थी। पुलिस ने बताया कि आरुमुगम आदतन शराबी था। शराब पीने की वजह से दोनों में रोजाना झगड़ा होता रहता था। दम्पती को १५ साल की बेटी और १४ साल का बेटा भी है।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम को आरुमुगम नशे की हालत में घर पहुंचा और अपनी पत्नी मुत्तुलक्ष्मी को खाना देने को कहा। जब मुत्तुलक्ष्मी ने उसे भोजन दिया तो वह उससे झगड़ा करने लगा क्योंकि सब्जी में केवल शाकाहारी था। उसने नॉन-वेज नहीं बनाने को लेकर झगड़ा किया और पीटने लगा।
जवाब में मुत्तुलक्ष्मी भी उसे लकड़ी से पीटने लगी। बाद में उसने ग्राइंडर का पत्थर उठाया और उसके सिर में जोर से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया और थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गई। मौत होते ही वह मौके से फरार हो गई।
सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और मामला दर्ज कर मुत्तुलक्ष्मी की तलाश में जुट गई।
पुलिस को देखकर भागा कॉलेज छात्र
चेन्नई.
पल्लावरम पुलिस ने रविवार देर रात कई किलोमीटर तक पीछा कर बाइक से भाग रहे आदतन अपराधी को दबोचा है। उसके कब्जे से आईफोन सहित १५ कीमती मोबाइल बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार युवक निजी कॉलेज में बी. कॉम का छात्र है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि एयरपोर्ट पुलिस रविवार रात गश्त दे रही थी। इसी दौरान पुलिस ने एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया लेकिन वह नहीं रुका और तेजी से निकल गया।
पुलिस ने पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित किया। सूचना मिलते ही कंट्रोल रूम के अधिकारी ने पल्लावरम पुलिस के गश्ती दल को सूचित किया। सूचना मिलते ही पुलिस सतर्क हो गई और उक्त बाइक सवार की तलाश शुरू हो गई।
पल्लावरम पुलिस ने बाइक सवार को देखा और उसका पीछा करना शुरू किया। बाइक सवार भागते हुए पल्लावरम से त्रिशूलम पहुंचा और वहां से भागते हुए माउंट इलाके में घुस गया। पल्लावरम पुलिस उसकी पीछा करती रही।
कुछ दूर जाने के बाद उसकी बाइक फिसल गई और वह पैदल ही दौडऩे लगा जिससे पुलिस के हत्थे चढ़ गया।
पुलिस उसे पकड़कर थाने ले गई और तलाशी लेने के साथ ही पूछताछ की। पुलिस ने उससे कीमती मोबाइल बरामद किए हैं। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर उसके तीन साथियों को भी गिरफ्तार कर लिया है।
Published on:
12 Feb 2018 08:57 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
