
Women will be educated then the country and society will develop
चेंगलपेट. विद्यासागर महिला महाविद्यालय का 13वां वार्षिकोत्सव सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्वागत भाषण के साथ अतिथियों का परिचय पत्राचारक विकास सुराणा द्वारा करवाया गया। मुख्य अतिथि अशोक मेहता, अध्यक्ष राजस्थानी एसोसिएशन तमिलनाडु का सम्मान विद्यासागर शिक्षण संस्थान समूह के चेयरमैन हस्तीमल सुराणा और कोषाध्यक्ष सुरेश कांकरिया द्वारा किया गया। विशिष्ट अतिथि एक्सिस बैंक के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जी. एडविन और उमा बालाकृष्णन, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी एक्सेंड ऑटोमेशन सॉफ्टवेयर सोल्यूशन, बेंगलूरु का स्वागत सम्मान
स्नेहलता सुराणा न्यासी और प्राचार्या डॉ. शालिनी कुमार एवं निदेशक बृजगोपाल आचार्य द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वार्षिक पत्रिका 'विद्या वर्धिनीÓ का विमोचन मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। इसके पश्चात 150 मेधावी छात्राओं को स्वर्ण पदक के साथ क्रमश फीस में 50 और 25 प्रतिशत छात्रवृत्ति मुख्य अतिथि द्वारा प्रदान की गई।
17 छात्राओं को अचीवमेंट अवॉर्ड
17 छात्राओं को अव्वल अंक लाने के लिए अचीवमेंट अवॉर्ड, 57 तृतीय वर्ष टॉपर छात्राओं को प्रतीक चिन्ह प्रदान किये गये। सर्वश्रेष्ठ आउट गोइंग पुरुस्कार पीजी के लिए एन. मीनाक्षी और यूजी के लिए पोनी भारती को दिया गया। सर्वश्रेष्ठ इन्फिनी कलाकार पुरुस्कार आर. अस्मिता बीबीए तृतीय वर्ष की छात्र को दिया गया। इसके अलावा कराटे चैम्पियन, सांस्कृतिक कार्यक्रम निदेशन एवं अन्य छात्राओं को भी पुरुस्कृत किया गया। कुल 185 छात्राओं ने वार्षिकोत्सव पर पुरुस्कार व सम्मान प्राप्त किया। उप प्राचार्य डॉ. आर. अरुणा देवी को पीएचएडी उपाधि के लिए प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 7 व्याख्याताओं को स्लेट और नेट परीक्षा उतीर्ण होने पर प्रतीक चिन्ह देकर मान्यता पुरस्कार दिया गया। विशिष्ट अतिथि उमा बालाकृष्णन ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर देश का नाम रोशन करने का परामर्श दिया। उन्होंने कहा कि महिलाए पढ़ेंगी तो आगे बढ़ेंगी और समाज और देश दोनों का विकास होगा।
विद्यासागर संस्थान में संसाधनों की कमी नहीं
इस मौके पर एडविन ने कहा कि मन लगा कर छात्राओं को पढऩे की सलाह दी। पढ़ाई में उन्नति संभव हैं। मुख्य अतिथि ने कहा विद्यासागर संस्थान में सभी संसाधान उपलब्ध हैं इसीलिये विद्यार्थी उनका लाभ उठाएं। संसार का विस्तृत जीवन ज्ञान दूसरे को क्षमा करने पर प्राप्त होगा। छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की उत्कृष्ट प्रस्तुति देकर अतिथियों और अभिभावकों की तालिया बटोरी। शेडो नृत्य नाटिका छात्र जीवन पर आधारित कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। संचालन तृतीय वर्ष रसायन विज्ञान की छात्र अंजना द्वारा किया गया।
Published on:
05 Feb 2018 06:23 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
