19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खिलाड़ियों को स्पॉन्सर मिले और अच्छे ट्रेनिंग सेन्टर हो तो आगे बढ़ सकती है महिला खिलाड़ी

खिलाड़ियों को स्पॉन्सर मिले और अच्छे ट्रेनिंग सेन्टर हो तो आगे बढ़ सकती है महिला खिलाड़ी- कुश्ती की खिलाड़ी मोनिका सोराण की राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत- जूनियर व सब जूनियर में चार बार जीता कांस्य पदक, एक बार सीनियर में रजत अपने नाम किया

2 min read
Google source verification
wrestling

monika soran

चेन्नई. राजस्थान में खिलाड़ियों के ट्रेनिंग सेन्टरों की कमी है। वहीं खिलाड़ियों को स्पॉन्सर नहीं मिल पाते। मोटिवेट की कमी भी अखरती है। इस वजह से राजस्थान से खिलाड़ी आगे नहीं बढ़ पा रहे हैं। कुश्ती की राजस्थान की खिलाड़ी मोनिका सोराण ने राजस्थान पत्रिका के साथ विशेष बातचीत में कहा कि यदि राजस्थान सरकार का खिलाड़ियों को अच्छा सपोर्ट मिले तो खिलाड़ी बहुत आगे बढ़ सकते हैं। तमिलनाडु में आयोजित पहली राष्ट्रीय सीनियर समुद्र तटीय कुश्ती प्रतियोगिता में शिरकत करने आई मोनिका ने कहा कि कुश्ती के खेल में तनाव हावी नहीं होना चाहिए। ठंडे दिमाग से खेला जाएं तो जीत के चांस बढ़ जाते हैं।
मोनिका सोराण का मानना है कि राजस्थान में पहले कुश्ती को लेकर इतना क्रेज नहीं था लेकिन पिछले कुछ सालों से राजस्थान में भी कुश्ती के प्रति आकर्षण बढ़ा है। कुश्ती खिलाड़ी अंजू से प्रेरित होकर मोनिका कुश्ती में आगे बढ़ी और फिर साक्षी मलिक को मेडल लेते देखा तो उनसे भी काफी प्रभावित हुई।
तीन साल में छह स्पर्धाएं जीत चुकी
पिछले तीन साल में ही मोनिका ने कुश्ती के क्षेत्र में कई प्रतियोगिताएं अपने नाम कर ली है। वह 2019 में सब जूनियर नेशनल चैंपियनशिप ओड़िशा, 2020 में पटना, जूनियर नेशनल चैंपियनशिप हिमाचल प्रदेश 2020 तथा खेल इंडिया आसाम 2020 में कांस्य पदक अपने नाम कर चुकी है। इसके साथ ही इसी साल जनवरी में सीनियर नेशनल चैंपियनशिप आगरा में रजत पदक जीता। तमिलनाडु में आयोजित पहली राष्ट्रीय सीनियर समुद्री तट कुश्ती प्रतियोगिता के 70 किलो भारवर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया। वे 31 अगस्त को दिल्ली में सीनियर वर्ल्ड चैंपिंयनशिप की ट्राइल में जाएंगी।
रोजाना आठ घंटे प्रैक्टिस
मोनिका ने बताया कि वह हर रोज सुबह चार घंटे और शाम को भी चार घंटे प्रैक्टिस करती है। 2018 से वे हिसार में सुशील कुमार एकेडमी में कोच जसवीर, विकास एवं रोशनी से प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले के भादरा की रहने वाली मोनिका वर्तमान में हरियाणा के जिंद के राजीव गांधी कॉलेज में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा है। मोनिका का कहना है कि उसके पैरेन्ट्स के सपोर्ट के चलते आज वे कुश्ती के क्षेत्र में लगातार सफलता हासिल कर रही है। मोनिका के पिता सोमवीर सोराण राजस्थान पुलिस में कांस्टेबल है। माता कृष्णा देवी गृहिणी है। छोटा भाई योगेश बारहवीं में पढ़ रहा है।