
अणुव्रत मैराथन में दौड़े युवा
चेन्नई. आचार्य महाश्रमण चातुर्मास प्रवास समिति के तत्वावधान एवं आचार्य महाश्रमण के सान्निध्य में रविवार को अणुव्रत मैराथन का आयोजन किया गया। आमजन में व्यसनमुक्ति एवं कल्याण के उद्देश्य से आयोजित इस मैराथन को माधवरम में तट्टानकुलम रोड स्थित जैन तेरापंथ नगर से सवेरे ५.३० बजे फिल्म अभिनेता संथानम ने झंडी दिखाकर रवाना किया। पांच व दस किलोमीटर की दूरी के दो समूहों ने १४ साल से ऊपर के करीब ३००० युवाओं ने हिस्सा लिया।
...................................
बच्चों के लिए 'वाल हैंग एंड मास्क मेकिंग' कार्यशाला.....
मईलापुर स्थित नागेश्वरा राव पार्क में रविवार को बच्चों के लिए 'वाल हैंग एंड मास्क मेकिंगÓ कार्यशाला हुई। सुंदरम फाइनेंस के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यशाला में ८ से १२ साल तक के करीब २५ बच्चों ने हिस्सा लिया। कंपनी द्वारा इस बच्चों को पेंट व ब्रश समेत सभी जरूरत की वस्तुएं मुहैया करवाई गई थी। यह कार्यशाला यहां सुंदरम फाइनेंस द्वारा 'वीकेंड एट द पार्कÓ विषय के तहत नागेश्वरा राव पार्क में साप्ताहिक गतिविधियों का ही हिस्सा थी। कार्यशाला में बच्चों को पर्यावरणीय वाल पेंटिंग बनाना सिखाया गया।
...................................
अध्यापकों के लिए एकदिवसीय कार्यशाला ११ अगस्त को
चेन्नई. गांधी पीस फाउंडेशन मद्रास के तत्वावधान में आगामी ११ अगस्त को मईलापुर मेंं आरके मठ रोड स्थित पीएस हाई स्कूल के विवेकानंद हॉल में एक दिवसीय अध्यापकों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में शिक्षकों को पुस्तकों समेत सभी आवश्यक सामग्री निशुल्क मुहैया करवाई जाएगी। उनको इसमें बताया जाएगा कि छात्रों को कैरेक्टर गठन के लिए गांधीवादी मूल्य कैसे प्रदान किए जाए। फाउंडेशन के सचिव एस. कुलंदैसामी ने बताया कि कार्यशाला में पूरे राज्य से ५ से ८वीं कक्षा तक के शिक्षक जो भाषा एवं कला का अध्यापन करवाते हैं इसके लिए भारतीय महिला एसोसिएशन की अध्यक्ष पद्मा वेंकटरामन एवं कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डा. अरविंद सेल्वराज के पास पंजीकरण करवा सकते हैं। कार्यशाला में हिस्सा लेने वाले अध्यापकों को प्रमाण पत्र के अलावा किताबें उपहारस्वरूप प्रदान की जाएगी।
Published on:
30 Jul 2018 05:12 pm
बड़ी खबरें
View Allचेन्नई
तमिलनाडु
ट्रेंडिंग
