17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

प्यार में धोखा मिलने पर युवक ने गले की नस काटकर किया आत्महत्या का प्रयास

अस्पताल में भर्ती

less than 1 minute read
Google source verification
Youth tried to commit suicide by cutting Vein of neck

प्यार में धोखा मिलने पर युवक ने गले की नस काटकर किया आत्महत्या का प्रयास

चेन्नई. एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल के दूसरे माले पर एक ऑटो चालक ने गले की नस काटकर खुदकुशी करने का प्रयास किया। आनन-फानन में उसे रॉयपेट्टा सरकारी अस्पताल भेजा गया जहां उसे खतरे से बाहर बताया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार वह फोन पर बातें कर रहा था। उसने अचानक फोन काटा और ब्लेड निकालकर खुद के गले की नस काटने लगा। बताया जा रहा है कि प्यार में धोखा मिलने पर उसने यह कदम उठाया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि कोरुकपेट के मारीअम्मन कोविल स्ट्रीट निवासी कार्तिक (२६) वाशरमैनपेट में ऑटो चलाता है। उसी इलाके में रहने वाली नंदनी नामक युवती से उसके प्रेम संबंध थे। नंदनी वाशरमैनपेट इलाके में किसी टैक्सटाइल दुकान में काम करती है। वह विवाहिता है और पति से अलग रहती है। कार्तिक और नंदनी के बीच प्रेम संबंध बने लेकिन कुछ दिन पहले नंदनी ने कार्तिक से संबंध तोड़ दिया और उससे बात करना बंद कर दिया। उसके बाद कार्तिक उसका पीछा कर उसे परेशान करने लगा। उसकी हरकतों से परेशान होकर नंदनी ने वाशरमैनपेट पुलिस में शिकायत की। पुलिस ने उसे बुलाया और उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया।

पुलिस ने बताया कि रविवार को वह एक्सप्रेस एवेन्यू मॉल आया और दूसरे माले पर चढ़कर मोबाइल पर किसी से बात करने लगा। फिर अचानक ही उसने ब्लेड से गले की नस काटकर आत्महत्या का प्रयास किया। वहां मौजूद दुकानदारों और अन्य लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को खबर दी। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और उसे अस्पताल भेजा। अण्णा सालै पुलिस मामले की जांच कर रही है।