19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जीतो कनेक्ट का आगाज 23 से

जीतो ग्लोबल कनेक्ट के लिए भूमि पूजन के साथ कार्य की शुरुआत हुई। सचिव जितेंद्र भंडारी ने बताया कि 5 लाख वर्गफीट जमीन पर 3 लाख वर्गफीट में एसी पंडाल बना

2 min read
Google source verification
Zeta Connect to begin 23rd

Zeta Connect to begin 23rd

चेन्नई।जीतो ग्लोबल कनेक्ट के लिए भूमि पूजन के साथ कार्य की शुरुआत हुई। सचिव जितेंद्र भंडारी ने बताया कि 5 लाख वर्गफीट जमीन पर 3 लाख वर्गफीट में एसी पंडाल बनाए जा रहे हैं। इनमें ट्रेड फेयर तथा जैन पैवेलियन होगी। जीतो कनेक्ट में एक लाख लोगों के आने की उम्मीद है।

भूमि पूजन के मौके पर सह संयोजक कल्पेश बोकडिय़ा, मुकेश हिरानी, दिनेश कोठारी, श्रीपाल कोठारी, राजेश बुरड़ तथा राकेश गादिया उपस्थित थे। ट्रेड फेयर में 246 स्टाल लगाई जाएगी। ये स्टाल बिजनेस टू बिजनेस एवं बिजनेस टू कंज्यूमर वाली होगी। तीन दिन के लिए स्टालों की बुकिंग की गई है।

इसमें देशभर के 12 शहरों से एक्जीबीटर भाग ले रहे हैं। विदेशों से भी यहां एक्जीबीटर आएंगे। ट्रेड फेयर में लगभग सभी प्रकार के उद्योगों के प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं। इनमें रीयल एस्टेट, कपड़ा, मेटेरियल, यूनिफार्म, एक्सपोर्ट, धातु, फर्नीचर, आटोमोबाइल तथा कृषि मशीनरी शामिल हैं। इसमें जीतो प्रयास समेत कई संस्थाओं को निशुल्क स्टाल भी दी गई है। कई नई कंपनियों एवं 12 स्टार्ट अप्स को भी यहां स्टाल मुहैया करवाई गई है।

गौरतलब है कि जीतो (जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गनाइजेशन) की ओर से जीतो ग्लोबल कनेक्ट का आयोजन 23 फरवरी से एसपीआर सिटी, बिन्नी मिल, पेरम्बूर में किया जाएगा। इस सम्मेलन में दुनिया के 25 देशों के व्यापारिक, पेशेवर व व्यावसायिक प्रतिनिधि भाग लेंगे।

जीतो द्वारा आयोजित होने वाला यह आठवां सम्मेलन है जो 25 फरवरी तक चलेगा। सम्मेलन का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। जीतो एपेक्स के चेयरमैन मोतीलाल ओसवाल, अध्यक्ष शांतिलाल कवर, महासचिव सतीश डी.पारख, चेन्नई चैप्टर के चेयरमैन नरेंद्र श्रीश्रीमाल, सचिव जितेंद्र भंडारी तैयारियों में लगे हुए हैं।

31 मार्च से पहले करें प्रोफेशनल टैक्स का भुगतान

चेन्नई महानगर निगम ने महानगर के कर्मचारियों एवं कंपनियों से 31 मार्च के पहले प्रोफेशनल टैक्स जमा करने अथवा कार्रवाई के लिए तैयार रहने के लिए कहा है। नागरिक निकाय ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि चेन्नई महानगर की सीमा में कार्यरत कर्मचारियों, नियोक्ताओं एव व्यापारियों को साल में दो बार (1 अप्रैल से 30 सितंबर एवं 1 अक्टूबर से 31 मार्च) प्रोफेशनल कर देना होता है।
कर भुगतान के लिए निर्धारित अंतिम तारीख बीतने के बाद ब्याज एवं जुर्माना लगाए जाने का भी प्रावधान है। अपने बयान में निकाय ने यह भी कहा है कि निगम उन्हीं कंपनियों पर कर लगा रहा है जो निर्धारित नियमों के अनुसार महानगर की सीमा में अपना व्यापार कर रही हैं।

प्रोफेशनल टैक्स 100 रुपए से लेकर 1095 रुपए तक है। जो कंपनियां एवं कर्मचारी जुर्माना और ब्याज की कार्रवाई से बचना चाहते हैं उन्हें 31 मार्च से पहले अपना कर जमा कर देना चाहिए।ला, मांगीलाल डाया, कानाराम, बाबूलाल बरकिया समेत अन्य पदाधिकारी तैयारियों में लगे हुए हैं।