22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रिहायशी इलाके में निकला 10 फीट का अजगर

- वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पकड़ा

less than 1 minute read
Google source verification
रिहायशी इलाके में निकला 10 फीट का अजगर

रिहायशी इलाके में निकला 10 फीट का अजगर

छतरपुर। शहर के महोबा रोड पर रिहायशी इलाके में अजगर निकलने से हडक़ंप मच गया। अजगर मिलने की सूचना भीड़ ने वन विभाग को दी। जिसके बाद टीम ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कर 10 फीट का अजगर पकड कऱ जंगल में सुरक्षित स्थान पर छोड़ा गया।
जानकारी के अनुसार छतरपुर शहर के महोबा रोड में एक कार शोरूम के सामने एक विशालकाय अजगर दिखा। बताया जा रहा है कि बिल्ली का शिकार करने के बाद से अदगर को चलने में दिक्कत हो रही थी। जिससे वह काफी धीमी गति से चल रहा था। सड़क के पास में अज गर के होने से लोग सख्ते में आ गए और इसकी सूचना स्थानीय लोगों ने वन विभाग को दी। जिसके बाद वन परिक्षेत्रा धिकारी छतरपुर विनोद अवस्थी के मार्गदर्शन में मौके पर पहुंची वन टीम ने अजगर साप को पकडा और रेंज कार्यालय ले जाकर जांच की और इसके बाद उसे सुरक्षित जंगल में छोडा गया। वन टीम ने बताया कि अजगर ने बिल्ली का शिकार किया गया था जिससे वह चलने में असमर्थ था। बताया कि रेस्क्यू दौरान नाप की गई तो 10 फीट पाई गई। रेस्क्यू में वन रक्षक पवन कुमार शर्मा, रज नीश द्विवेदी, बृजेंद्र निरंजन, कमल शामिल रहे।

बताया कि रेस्क्यू दौरान नाप की गई तो 10 फीट पाई गई। रेस्क्यू में वन रक्षक पवन कुमार शर्मा, रज नीश द्विवेदी, बृजेंद्र निरंजन, कमल शामिल रहे। बताया कि रेस्क्यू दौरान नाप की गई तो 10 फीट पाई गई। रेस्क्यू में वन रक्षक पवन कुमार शर्मा, रज नीश द्विवेदी, बृजेंद्र निरंजन, कमल शामिल रहे।