20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले भर में मनरेगा के 10 हजार काम अधूरे, निर्माण कराए बिना निकाली 1500 कार्यो की राशि

जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के मनरेगा के 10 हजार से अधिक काम अधूरे पड़े हुए हैं। साथ ही 1500 निर्माण कार्य ऐसे हैं जिनकी राशि निकाल ली गई है लेकिन मौके पर निर्माण किया ही नहीं गया है। इस राशि की वसूली की जाना है।

2 min read
Google source verification
hila panchayat

जिला पंचायत छतरपुर

छतरपुर. जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों के मनरेगा के 10 हजार से अधिक काम अधूरे पड़े हुए हैं। साथ ही 1500 निर्माण कार्य ऐसे हैं जिनकी राशि निकाल ली गई है लेकिन मौके पर निर्माण किया ही नहीं गया है। इस राशि की वसूली की जाना है। मनरेगा योजना अंतर्गत विकास कार्यों की जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के दौरान भी यह तथ्य सामने आए हैं।

वर्ष 2020-21 के 4327 काम अधूरे


जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने अधूरे कार्यों को जल्दी ही पूरे करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं। वर्ष 2020-21 तक के जिले में मनरेगा योजना अंतर्गत आठ विकासखंड में कुल 4327 का अधूरे हैं। इनमें जनपद पंचायत गौरिहार के 755, छतरपुर के 712, नौगांव के 598, लक्कुश नगर के 483, राजनगर के 512, बड़ा मलहरा के 492, बिजावर के 346 और बकस्वाहा जनपद पंचायत क्षेत्र के 329 कार्य अधूरे हैं। वहीं वर्ष 22-23 के कुल 1561 कार्य अधूरे हैं। इनमें छतरपुर के 312, राजनगर के 265, बकस्वाहा के 225, बड़ा मलहरा के 196, गौरिहार के 154, नौगांव के 146, बिजावर के 144 और लवकुश जनपद पंचायत क्षेत्र के 119 कार्य नगर अधूरे पड़े हुए हैं।

वर्ष 2022 व 2023 की ये है स्थिति


वहीं वर्ष 2023- 24 के कुल 4236 कार्य अपूर्ण है। इनमें जनपद पंचायत क्षेत्र छतरपुर के 557, राजनगर के 926, बकस्वाहा के 464, बड़ामलहरा के 499, गौरिहार के 511, नौगांव के 433, बिजावर के 612, और लवकुशनगर जनपद पंचायत के 534 कार्य अधूरे पड़े हुए हैं। वहीं वर्ष 2024-25 के कार्यों में भी प्रगति खराब पाई गई है। इनमें बकस्वाहा की 32.55 प्रतिशत, बिजावर की 32.8 प्रतिशत, गौरिहार की 42.47 प्रतिशत छतरपुर की 46 प्रतिशत, नौगांव की 49.70 प्रतिशत, इन पांच जनपद पंचायत की वर्ष 24-25 के मनरेगा के कार्यों की प्रगति ज्यादा खराब है। इतना ही नहीं वर्ष 22- 23 तक जिले के कुल 580 खेत तालाब और शांति धाम के 39 कार्य अधूरे हैं। वहीं जिले में 21 गोशालाएं अपूर्ण हैं। इनमें छतरपुर जनपद पंचायत की 9, नौगांव की 4, बड़ामलहरा की 3, गौरिहार और लवकुशनगर की 2-2 और बिजावर की एक गोशाला अपूर्ण है।

2023-24 में 1867 कार्य अधूरे


वहीं वर्ष 2023-24 तक के जीरो से 5 प्रतिशत तक के कुल 1867 ऐसे कार्य अधूरे हैं जिनमें व्यय राशि निष्फल रही है। जिनमें व्यय दर्शाई गई अधिकांश राशि की वसूली की जाना है। इस तरह के कुल 1867 कार्यों में नौगांव जनपद पंचायत क्षेत्र के 236 कार्यों, छतरपुर के 363, गौरिहार के 324, राजनगर के 296, लवकुशनगर के 163, बिजावर के 161, बड़ामलहरा 185 और बकस्वाहा जनपद पंचायत क्षेत्र के 139 कार्य की करोड़ों रुपए की वसूली की जाना है।

चार उपयंत्रियों को नोटिस जारी


जिला पंचायत सीईओ तपस्या सिंह परिहार ने उक्त कार्यों की वसूली करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा कार्यों की पूर्णता में खराब प्रगति होने पर बकस्वाहा जनपद पंचायत के उपयंत्री भूपेंद्र सिंह सेंगर, बड़ामलहरा के उपयंत्री सुरेंद्र सिंह परमार, ईएमबी की प्रगति कम होने पर बिजावर के उपयंत्री हरिश्चंद्र नायक और बड़ामलहरा के उपयंत्री मयंक वाजपेयी को कारण बात नोटिस जारी किए हैं।