21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जिले में शुरु होंगे 17 पीएम श्री स्कूल, छतरपुर शहर व लवकुशनगर मेंं होंगे तीन, जुटाई जा रही सुविधाएं

बदलेगा पढ़ाने व पढऩे का तरीका, रटना नहीं पड़ेगा कोर्स, रिसर्च की क्षमता बढ़ेगीप्रधानमंत्री स्कूल्स फॉर राइजिंग इंडिया योजना में शामिल किए गए जिले के 17 स्कूल

2 min read
Google source verification
केन्द्रीय विद्यालय छतरपुर बना पीएम श्री स्कूल

केन्द्रीय विद्यालय छतरपुर बना पीएम श्री स्कूल


छतरपुर. सीएम राइज स्कूलों की तरह कक्षा 3 से 12वीं तक गुणवत्ता पूर्ण आधुनिक पढ़ाई की सुविधा देने के लिए जिले में 17 पीएम श्री स्कूल खोले जाएंगे। इसके लिए कवायद जारी है। भारत सरकार स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा पीएम श्री स्कूलों का चयन किया गया है। पीएम श्री स्कूल शुरु करने के लिए जिले में छतरपुर शहर में तीन, लवकुशनगर में तीन, नौगांव में 2,बड़ामलहरा 2. बिजावर 1, राजनगर 2, बकस्वाहा 2 और बारीगढ़ से 2 सरकारी स्कूलों का चयन किया गया है। जो नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हैं। केन्द्रीय विद्यालय छतरपुर में पीएम श्री योजना के तहत संचालन शुरु भी हो गया है।

उपलब्ध संसाधनों का किया गया आंकलन
प्रदेश से इस योजना में 641 स्कूलों का चयन हुआ है। जिले से 17 स्कूल चयनित है। इन विद्यालयों को सर्व सुविधा संपन्न किया जाएगा। इसके साथ ही उन्नत विद्यालयों में परिणित करने हेतु कार्य योजना तैयार की गई है। पैरामीटर पर निरीक्षण करवाकर उपलब्ध संसाधन एवं आवश्यकताओं का आंकलन किया गया है।

बदलेगा पढऩे-पढ़ाने का तरीका
पीएम श्री योजना के तहत स्कूल के साथ पढऩे-पढ़ाने के तरीकों में बदलाव किया जाएगा। एक्सपेरिमेंटल, ट्रांसफॉर्मेशनल और होलिस्टिक यानी ऑलराउंड डवलपमेंट, इंटीग्रेटेड मेथड पर ध्यान दिया जाएगा। साधारण शब्दों में कहा जाए तो स्कूलों में बच्चों को इस तरह से अध्ययन कराया जाएगा ताकि उन्हें नई-नई चीजें सीखने को मिले। उनमें रिसर्च करने की क्षमता विकसित की जा सके। स्कूलों में डिस्कवरी ओरिएंटेड और लर्निंग सेंट्रिक टीचिंग मेथड लागू किया जाएगा। खेल-खेल में सीखने और टॉय बेस्ड टीचिंग होगी। ताकि बच्चों को याद रखने के लिए रटना ना पड़े।

ये है पीएम श्री स्कूल योजना
प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम-एसएचआरआई) केन्द्र सरकार की एक ऐसी योजना है, जिसमें देश के मौजूदा स्कूलों को आदर्श विद्यालय के रूप में विकसित किया जाएगा। इस योजना से देश के अनुमानित 14 हजार 500 स्कूले जुड़ेंगे। प्रथम चरण में योजना को 5 सालों के लिए (2022-2027) लागू किया जाएगा। योजना का कुल अनुमानित बजट 27 हजार 360 करोड़ रुपए है। इस बजट में 18 हजार 128 करोड़ की हिस्सेदारी केन्द्र सरकार की होगी। वहीं, इससे 18 लाख से ज्यादा छात्रों को फायदा होगा. योजना में सरकारी स्कूल शामिल किए जाएंगे। सभी का चयन राज्यों के साथ मिलकर किया गया है।

बदलेगा स्कूलों का इंफ्रास्ट्रक्चर
पीएम श्री योजना के तहत सरकारी स्कूलों को इंफ्रास्ट्रक्चर बदेलगा। स्कूलों को पूरी तरह से मॉर्डन बनाया जाएगा। बिल्डिंग अपग्रेड की जाएगी। क्लॉसरूम स्मॉर्ट होंगे, कंप्यूटर लैब से लेकर लैबोरेटरी, लाइब्रेरी को टेक फ्रेंडली बनाया जाएगा। प्ले स्कूल तैयार किए जाएंगे। इन स्कूलों में क्लास 3 से लेकर 12वीं तक की पढ़ाई कराई जाएगी।