छतरपुर. लाड़ली बहना के दूसरे चरण में जिले में 17 हजार युवतियो ने फॉर्म भरे है। हालांकि अभी अंतिम सूची जारी नहीं हुई है और आवेदन जारी है। ऐसे में इन बहनों की संख्या और बढ़ सकती है। पूरे बुंदेलखंड में करीब 70 हजार बहनों ने फेस टू में फॉर्म भरे हैँ। जिसमें सबसे ज्यादा सागर में 19 हजार बहने और निवाड़ी में सबसे कम 3 हजार बहनों ने फॉर्म भरे हैं।
पहले चरण में शर्त के कारण नहीं बन पाई थी लाड़ली
ये युवतियां लाड़ली बहना योजना के फस्र्ट राउंड में आवेदन भरने से वंचित रह गई थीं, क्योंकि शासन ने यह शर्त जोड़ द थी कि जिनके घर में ट्रैक्टर है, वह योजना का लाभ नहीं ले सकती हैं। दूसरे चरण में यह शर्त खत्म होते ही युवतियों ने आवेदन भरने में जरा भी चूक नहीं की। महिला बाल विकास विभाग के मुताबिक इन युवतियों की उम्र 21 से 23 वर्ष के बीच संपूर्ण बुंदेलखंड में 70 हजार 790 युवतियां लाड़ली बनी हैं।

फैक्ट फाइल
जिला लाडली बहना के भरे गए फॉर्म
सागर 19 हजार
छतरपुर 17 हजार
दमोह 11 हजार
टीकमगढ़ 10 हजार
पन्ना 8 हजार
निवाड़ी 3 हजार
इनका कहना है
लाड़ली बहना योजना के तहत चयनित हितग्राहियों को हर महीने एक हजार रुपए दिए जा रहे हैं। सेकंड राउंड में छतरपुर जिले की 17 हजार से अधिक युवतियों ने आवेदन जमा किए हैं। हालांकि अभी अनंतिम सूची जारी होना बाकी है।
– राजीव सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला बाल विकास विभाग, छत्तरपुर
