
हरपालपुर स्टेशन से रोजाना गुजरती 22 ट्रैन, 24 घंटे में 4 घंटे बंद रहता हाइवे
हरपालपुर। झांसी-मानिकपुर रेल्वे ट्रैक पर स्थित हरपालपुर स्टेशन के झांसी-मिर्जापुर हाइवे पर स्थित रेल्वे क्रॉसिंग के फाटक बार-बार बंद होने से वाहनों चालकों परेशानी का सामना करना पड़ता है। साथ ही घंटों तक लंबे ट्रैफिक जाम से जूझना पड़ रहा है। रेल फाटक खुलने के बाद जाम की ऐसी स्थित बनती है, दोबारा ट्रैन आने पर उसे आउटर सिंगल पर रोक कर जाम को खुलवा कर रेल फाटक बंद करने पड़ते हैं। क्योंकि वाहनों की लंबी कतार के चलते रेल्वे क्रॉसिंग के फाटक बंद नहीं हो पाते हैं। वहीं बीते रोज रेलवे ट्रैक पर कार फंसने से कमोबेस यही स्थिति बनी थी। गौरतलब है कि यह रेल फाटक 24 घंटे लगभग 4 घंटे से अधिक समय के लिए तक बंद रहता है। ऐसे में यहां से निकलने वाले वाहनों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों द्वारा इस रेल क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिज या अंडर पास बनाने की प्रशासनिक अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से मांग काफी समय से की जा रही है। लेकिन जिम्मेदारों की अनदेखी के चलते इसका अभी तक समाधान नहीं हुआ। झांसी-मानिकपुर रेल खंड पर रोजाना 24 घंटे में 24 से 25 मालगाडिय़ां व पैसेंजर ट्रैनों का आना-जाना है। ऐसे में यह रेल्वे फाटक ट्रैन आने जाने में 24 से 25 बार से अधिक बार बंद होता है। रेल्वे फाटक पर ट्रैन गुजरने में 10 से 15 मिनट का समय लगता है। ऐसे में नगर के मध्य से गुजरे राष्ट्रीय राजमार्ग 339 भी 3 से 4 घंटे बंद हो जाता है। लेकिन इस रेल क्रॉसिंग पर नाइंटी डिग्री की टर्न होने के चलते वाहनों का ट्रैफिक जाम होता है, तो यह जाम दो से तीन घंटों तक नहीं खुलता। रेलवे क्रॉसिंग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग जाती हैं, पुलिस को जाम खुलवाने के लिए घंटों तक कड़ी मश्क्मत करनी होती है। नगर में भीषण जाम की स्थिति दोपहर के समय हरपालपुर स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के समय ये अक्सर जाम लगता है। जाम की स्थिति यह बनती है कि एक ट्रैन गुजरने के बाद कुछ घंटों बाद दूसरी ट्रैन आने समय हो जाता है, लेकिन जाम नहीं खुलता, ऐसे में रेलकर्मियों द्वारा रेल्वे ट्रैक को खाली करवा कर फाटक बंद कर ट्रैन को निकाला जाता है।
बंद फाटक के नीचे से जान जोखिम में डाल कर निकलते दोपहिया वाहन
रेलवे क्रोसिंग पर फाटक बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग जाती हैं। ऐसे में दोपहिया वाहन चालक जल्दबाजी में बंद रेल फाटक के नीचे से अपने दोपहिया वाहनों को निकालते हैं। ऐसे में गम्भीर हादसा होने का डर बना रहता है। करीब 8 माह पहले एक 15 वर्षीय स्कूली छात्र फाटक बंद होने के बाद भी साइकिल निकालते समय हादसे का शिकार हो गया था और उसकी मौत हो गई थी।
फाटक पर ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने रेल अधिकारियों ने किया निरीक्षण
रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव के दो दिवसीय दौरे के समय जिले जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर समस्याओं को जाना। जिसके बाद रेल अधिकारियों एक टीम केंद्रीय मंत्री और सांसद वीरेंद्र खटीक की मांग पर रेलवे के डिप्टी चीफ इंजीनियर रवि शर्मा व उनकी टीम ने हरपालपुर रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रैफिक जाम की समस्या से निजात दिलाने के निरीक्षण व सर्वे किया गया। साथ ही स्थानीय लोगों से बातचीत कर इस समस्या की गंभीरता को समझा।
Published on:
23 Apr 2022 06:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
