11 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

पीएम आवास योजना के 228 फ्लैट तैयार, 12 से 14 लाख में बुकिंग शुरू

पीएम आवास योजना के तहत शुरू हुआ प्रोजेक्ट अब जल्द ही पूर्ण होने जा रहा है, एक साथ करीब 228 फ्लैट तैयार हो रहे हैं, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है.

2 min read
Google source verification
पीएम आवास योजना के 228 फ्लैट तैयार, 12 से 14 लाख में बुकिंग शुरू

पीएम आवास योजना के 228 फ्लैट तैयार, 12 से 14 लाख में बुकिंग शुरू

छतरपुर. पीएम आवास योजना के तहत शुरू हुआ प्रोजेक्ट अब जल्द ही पूर्ण होने जा रहा है, एक साथ करीब 228 फ्लैट तैयार हो रहे हैं, जिसकी बुकिंग भी शुरू हो चुकी है, अगर आप भी इस योजना के तहत फ्लैट खरीदना चाहते हैं, तो आप जल्द ही फार्म भर दें, ताकि आप भी अपनी पसंद अनुसार 12 से लेकर 14 लाख रुपए तक के फ्लैट खरीद सकें।

छतरपुर. नगर पालिका ने गौरया रोड पर 7 साल पहले पीएम आवास अंतर्गत प्रकोष्ठ आवास निर्माण के तहत मल्टी स्टोरी बिल्डिंग प्रोजेक्ट शुरू किया। जो अब पूरा होने जा रहा है। 228 फ्लैट में फिनिशिंग का कार्य चल रहा है। नगरपालिका प्रशासन सभी फ्लैट को विक्रय करने के लिए प्राइवेट एजेंसी नियुक्त कर रही है। ताकि आवास समय पर विक्रय हो सकें। इधर, नगरपालिका ने फ्लैट की बुकिंग शुरू कर दी है।

सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया ने बताया कि गौरैया रोड स्थित प्रोजेक्ट का अधिकांश कार्य पूरा हो गया है। जिसमें पानी की टंकी, सीसी रोड, पानी सप्लाई के लिए पाइप लाइन का कार्य मुख्य है। अब झांसी के ठेकेदार सुरेश चंद्र गुप्ता ने सबसे अंतिम कतार में मौजूद 72 ईडब्लूएस (वन-बीएचके) में फिनिशिंग का कार्य शुरू कर दिया है। जिसे पूरा होने में अधिकतम दो माह का समय लगेगा। इसके पहले आगे के फ्लैट का कार्य शुरू हो, विक्रय करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है। ताकि तैयार होने बाद फ्लैट पड़े न रहें। इसलिए निजी एजेंसी से निविदाएं आमंत्रित कर कमीशन के आधार पर विक्रय कराया जाएगा।

ये है बुकिंग राशियोजना प्रभारी विद्या प्रसाद पटेरिया ने बताया कि यदि हितग्राही चाहे तो स्वयं कार्यालय आकर फ्लैट बुक कर सकता है। टू-बीएचके फ्लैट को बुक करने के लिए संबंधित व्यक्ति 500 रुपए का फॉर्म लेकर 20 हजार की राशि कार्यालय में जमा कर पंजीयन करा सकता है। जिसकी कीमत ऊपर से नीचे की ओर 12, 13 और 14 लाख रुपए निर्धारित है। थ्री-बीएचके फ्लैट के लिए 500 रुपए का फॉर्म और 25 हजार रुपए का पंजीयन कराना होगा। आवंटन के दौरान हितग्राही को निर्धारित कीमत के अनुसार 10 प्रतिशत राशि जमा करनी होगी। इसके बाद 3 किस्तों में शेष राशि का भुगतान कर सकता है।