एसपी के निर्देश पर अवैध शराब बेचने वालों पर हरपालपुर थाना पुलिस द्वारा कार्रवाई कर 30 पेटी अवैध शराब जब्त की है। साथ ही दो आरोपी भी गिरफ्तार किए गए हैं।
30 bags seized illegal liquor from car, arrested two accused, chhatarpur news, sagar news, madhya pradesh news in hindi
छतरपर.मिली जानकारी के अनुशसार शुक्रवार देर रात मुखबिर की सूचना मिलने पर हरपालपुर थाना प्रभारी आरके मिश्रा वाहन चैकिंग शुरू की, चैकिंग के दौरान एक कार में 30 पेटी अवैध शराब मिली जो पुलिस ने जब्त कर ली। साथ शराब ले जा रहे मानवेन्द्र सिंह पिता अवतार सिंह 20 वर्ष निवासी श्रीनगर थाना प्रेमनगर, अमित पिता मुरारी लाल राय निवासी सिमराहा थाना सरद झांसी को गिरफ्तार किया गया और एक आरोपी विनो राजपूत निवासी रगौली पुलस को चकमा देकर भागने में कामयाब हो गया। पकड़ी गई शराब की कीमत 1 लाख 15 हजार 2 सौ रूपए है। पुलिस के हाथ यह बड़ी सफलता लगी है।