
Chhatarpur
नौगांव। नगर की बजरंग कॉलौनी में रहने वाले ग्राम बंछौरा के एक अहिरवार परिवार के ८ बच्चे और एक महिला मैगी खाने से अचानक गंभीर हालत में पहुंच गए। उन्हें तुरंत पड़ोसियों की मदद से नौगांव अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनका इलाज किया गया। बाद में हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार, टीआई सहित पटवारी और डॉक्टरों की टीम अस्पताल पहुंचकर पीडि़तों का इलाज करने में जुट गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम बंछौरा निवासी अहिरवार परिवार के 8 बच्चे पढ़ाई करने के लिए नौगांव की बजरंग नगर कॉलोनी में रहते हैं। शनिवार की देर शाम बच्चों ने मैगी खाने की जिद की। इस पर परिवार की महिला चंदादेवी अहिरवार पति बारेलाल अहिरवार ने उन्हें रुपए देकर आरा मशीन के पास स्थित एक किराना दुकान पर मैगी लेने भेजा। मैगी के 10 पैकेट लेकर बच्चे घर पहुंचे तो महिला चंदादेवी ने मैगी बनाकर पहले बच्चों की दी, फिर खुद भी खा ली। मैगी खाते ही सभी की हालत बिगडऩे लगी। उन्हें चक्कर आने लगे और बेहोशी सी छाने लगी। शरीर गर्म होने लगा। इस पर उन्होंने पड़ोसियों की मदद मांगी।
पड़ोसियों ने जैसे ही उनकी हालत देखी, तुरंत पुलिस और अस्पताल को सूचना देकर उन्हें अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। खबर लगते ही तहसीलदार जिया फातिमा, टीआई विनायक शुक्ला पुलिस बल के साथ पहुंचे। सदर पटवारी हरनारायण शर्मा ने डॉक्टरों को बुलवाया। चार डॉक्टरों की टीम ने तुरंत आकर सभी को देखा और इलाज शुरू किया। सभी में फूड क्वाइज पाया गया। पुलिस ने मामले की जानकारी लेने के बाद जांच शुरू कर दी है। उधर बच्चों की हालत बिगडऩे पर उन्हें जिला अस्पताल रैफर किया गया है।
इनकी बिगड़ी हालत :
अहिरवार परिवार के 8बच्चों की मैगी खाने से हालत बिगड़ी है। इनमें 6 वर्षीय अनामिका, अवि पिता वीरेंद्र अहिरवार, 8 वर्षीय राजकुमार, 11 वर्षीय रविंद्र पिता रमेश अहिरवार, दीपेंद्र पिता सरमन, 3 वर्षीय दीपांशी,2 वर्षीय दिव्यांश पिता नंदकिशोर अहिरवार, 8 वर्षीय नेता पिता रामकिशन अहिरवार और 50 वर्षीय चंदादेवी पति बारेलाल अहिरवार की मैगी खाने से हालत बिगड़ी है।
Published on:
08 Jul 2018 01:09 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
