22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर की लाड़ली छोटे पर्दे पर दिखा रही हुनर, मिलेगा अवार्ड

इंडियन टेलीविजन एकेडमी के आयोजन में पांच नवंबर को मिलेगा चाइल्ड आर्टिस्ट अवार्ड।

2 min read
Google source verification
Chhatarpurs small screen showing the skill MILGA award

Chhatarpurs small screen showing the skill MILGA award

छतरपुर. टेलीविजन की दुनिया में महाराजा छत्रसाल की नगरी छतरपुर का नाम रोशन करने वाली माही सोनी सफलता का एक और नया आयाम स्थापित करनी जा रही हैं। माही सोनी को इंडियन टेलीविजन अकेडमी ने १७वें आईटीए अवार्ड के लिए बेस्ट चाइल्ड आर्टिंस्ट के रूप में चुना है। आईटीए द्वारा चयनित किए गए पांच प्रतिभागियों में एक माही सोनी है। यह अवार्ड फंक्शन ५ नवंबर को माया नगरी मुंबई में होगा।
डॉ. राधे श्याम सोनी ने बताया कि इंडियन टेलीविजन अकेडमी द्वारा प्रतिवर्ष आईटीए अवार्ड वितरण समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसमें फिल्मी सितारे मौजूद रहते हैं। अपने छोटे से कैरियर में मासूम माही सोनी को आईटीए द्वारा अवार्ड दिया जाएगा। इसको लेकर बकायना आईटीए से आयुषी द्वारा माही को मैसेज दिया गया है। साथ ही कहा है कि इस संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी आईटीए से की जा रही है। समारोह मुंबई में रविवार को आयोजित होगा।


इस तरह मिली सफलता
शहर के मातवाना मोहल्ला निवासी विकास सोनी की पुत्री माही सोनी ने डेढ़ साल पहले इंदौर में सुपर डांसर का ऑडिशन था। तभी उसके पिता विकास सोनी ऑडीशन दिलाने के लिए इंदौर ले गए। जहां उसका चयन कर लिया गया। इसके अलावा पिछले दिनों सबसे बड़े कलाकार में माही को दस लाख बच्चों के बीच टॉप-१०० में शामिल किया गया था। जिसमेंं माही सोनी फाइनल तक पहुंची थी। इस समय माही सोनी एण्ड टीवी पर चल रहे धारावाहिक सीरियल परम अवतार श्रीकृष्णा में काम कर रही है।

हर तरफ हो रही तारीख
बुंदेलखंड की नन् हीं कलाकाल माही सोनी छोटे पर्दे पर अपना हुनर दिखा रही है। माही की सभी तारीख कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि छोटे से शहर से मुम्बई तक का सफर कर माही ने जिले के साथ ही बुंदेलखंड का नाम रोशन किया है। लोग माही की तारीख करते नहीं थक रहे है।