5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ईद मिलादुन्नबी पर जिले भर में निकला भव्य जुलूस, हर्षोल्लास से मनाया त्योहार

ड्रोन से हुई पुष्पवर्षा, जगह-जगह हुआ जुलूस का स्वागत

2 min read
Google source verification
chhatarpur

chhatarpur

छतरपुर. जश्ने ईद मिलादुन्नबी पर जुलूसे मुहम्मदी छतरपुर शहर के साथ साथ पूरे जिले में पूरी शानो-शौकत के साथ निकला गया। इस दौरान जुलूस का जगह-जगह विभिन्न समाज के लोगों द्वारा स्वागत किया गया। जुलूस में अनेक जगह आकर्षण झांकिया सजाई गई। जुलूस के दौरान शहर के महल परिसर के पास ड्रोन से पुष्पवर्षा की गई। ईद मिलादुन्नबी पर बुधवार को शहर में ऐतिहासिक जुलूस निकला। इससे पहले सुबह 9 बजे जिला अस्पताल स्थित वृद्धाश्रम व गांधी आश्रम में फल वितरण किया गया। इसके बाद दोपहर 2.30 बजे जुलूस मुश्किल कुशा मैदान से प्रारंभ हुआ तो ग्वालमगरा तालाब, चौक बाजार, सिटी कोतवाली व महल गेट होते हुए पुरानी ईदगाह पहुंचा। जहां सलातो सलाम और दुआ के साथ जुलूस खत्म हुआ। जुलूस में ऊंट, घोड़े, बग्घियां व झांकियां शामिल हुई। जुलूस का जगह-जगह स्वागत किया गया। संकट मोचन, कोतवाली व महल तिराहा पर आकर्षक झांकी युवाओं द्वार सजाई गई। जिसें देखने हजारों की संख्या में लोग पहुंचे। जुलूस में महल परिसर के पास ड्रोन से पुष्पवर्षा भी कराई गई। शहर के प्रमुख मार्गो, चौराहों व गलियों को लाईटों व झंडों से सजाया गया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस की जगह-जगह चाक चौबंद व्यवस्था की गई। सदर अंजुमन इस्लामिया सिट्टू भाईजान ने बताया कि सलातो सलाम के बाद शहर सहित मुल्क के अमनो-अमान की दुआएं मांगी गई। जुलूस के समापन पर सदर अंजुमन व जलसा सदर वकील अहमद ने सभी का आभार व्यक्त किया।

ईशानगर में मोहम्मद मिलादुन्नबी पर निकाला जुलूस
ईशानगर कस्बे में बुधवार को मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा गाजे बाजे, घोड़े पर सवार होकर मोहम्मद मिलाउद्दीन नवी का जुलूस बड़े ही हर्षोल्लास के साथ इमाम बाड़ा मस्जिद से जुलूस को गांधी तिराहा से होते हुए श्रीरामराजा चौराहा पर अपने नवी के नारे लगाते हुए जामा मस्जिद पर जुलूस का समापन किया गया। जुलूस में ईशानगर थाना का पुलिस स्टाफ द्वारा सुरक्षा व्यावस्था देखी गई।

घुवारा में निकाला जुलूस
घुवारा नगर के मुस्लिम समुदाय के लोगों द्वारा बुधवार को मिलादुन्नबी का त्यौहार बडे ही धूम धाम से मनाया गया। मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि मिलादुन्नबी का त्यौहार पैगंबर हजरत मुहम्मद साहब के जन्मदिन की याद में मनाया जाता है। इस दिन सभी लोग नए कपडे पहनकर मज्जिद जाकर नामाद अदा करते हैं और एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते है मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नगर मे पूरी समाज एकत्रित होकर विशाल रैली निकाली। रैली नगर के मैन मार्केट, बस स्टैंड, टीकमगढ़ रोड, नगर परिषद चौराहा होते हुए राय मुहल्ला से मस्जिद पहुंची। रैली में विशाल मुस्लिम समुदाय के साथ भारी संख्या में महिलाएं भी मौजूद रही। वहीं बमनोंरा में ईद मिलादुन्नबी पर नगर तकिया मुहल्ला, राय मुहल्ला, जैन मंदिर, बस स्टैंड, बोना मुहल्ला, खिरका मुहल्ला होते हुए नगर में निकला गया। इस दौरान भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

IMAGE CREDIT: patrika
patrika IMAGE CREDIT: patrika