
मृतक युवक
मातम में बदली परिवार की खुशी, 7 मई को थी शादी
छतरपुर. मंगलवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में दूल्हे की मौत हो गई। यह घटना नौगांव थाना क्षेत्र के मऊ सहानिया स्थित शीलाप पुलिया के पास हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवक रविंद्र को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल रविंद्र को स्थानीय लोगों ने 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन कुछ देर बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मृतक के चाचा अजय ने बताया कि परिवार में शादी की तैयारियां चल रही थीं और 7 मई को रविंद्र की शादी तय थी। मृतक, 23 वर्षीय रविंद्र उर्फ मिंटू, माधौपुर का निवासी था और मंगलवार शाम को शादी का कार्ड लेने मऊ गया था। वापसी के दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद यह दुर्घटना घटी। इस हादसे के बाद परिवार में शादी की खुशियां मातम में बदल गईं।
नौगांव थाना प्रभारी सतीश सिंह ने बताया कि पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश कर रही है। बुधवार सुबह पुलिस ने पंचनामा किया और शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Published on:
17 Apr 2025 10:17 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
