12 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

गड्ड़े में मिले शव के मामले में आरोपी गिरफ्तार

खजुराहो थाना क्षेत्र के टिकरी हार में गड्ड़े में मिला था युवक का शव

less than 1 minute read
Google source verification
गड्ड़े में मिले शव के मामले में आरोपी गिरफ्तार

गड्ड़े में मिले शव के मामले में आरोपी गिरफ्तार

छतरपुर. सोमवार को खजुराहो थाना क्षेत्र के टिकरी हार में गड्ड़े में मिले युवक के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में बताया कि खेत में लगे बिजली के तारों में फंसकर युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद मृतक को गड्ड़े में दफना दिया गया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश किया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार को परम कोंदर निवासी कुंदरपुरा के खेत के पास नाला किनारे झाडिय़ों की बारी के बीच टिकरी हार से मृतक धर्मेंद्र बसोर (१९) पिता प्रभुदयाल बसोर ग्राम टिकरी का शव जमीन में गड्ड़ा में मिट्टी से दबा हुआ मिलना था। जिसमें पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया और जांच के बाद मृतक की मौत करंट लगने से होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 304,201 के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए टीम का गठन किया गया। कार्रवाई के दौरान बुधवार को आरोपी करन आदिवासी (३२) पिता परम आदिवासी निवासी कुंदरपुरा गिरफ्तार किया गया। जिससे पूछताछ की गई जो इसके खेत टिकरी हार से धर्मेंद्र बसोर महुआ के डिब्बा चोरी कर ले जाता था, जो इसने अपने खेत में बनी टपरिया के पास बिजली करंट फैला दिया था, सुबह आने पर धर्मेंद्र बसोर की लाश खेत पर मिलने पर लाश को वही पास में जमीन में गड्ड़ा खोदकर दफना दिया था। आरोपी द्वारा घटना में प्रयुक्त किए गया बिजली संबंधी सामग्री व शव को जमीन में गाडऩे वाला सामान जप्त किया। इस कार्रवाई में थाना प्रभारी खजुराहो संदीप खरे, तिलक सिंह, रामरूप पाठक, एसके गर्ग, सैयद समीमुल हक, खीस्तोफर टोप्पो, रामशंकर सिंह, सोनू यादव, मनीष दुबे आदि मौजूद रहे।