27 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रेप का आरोपी बाल कल्याण समिति का सदस्य गिरफ्तार, फर्जी केस बताकर समिति ने काम बंद किया

बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश सोनी का कहना है कि, फर्जी केस लगाया गया है।

less than 1 minute read
Google source verification
News

रेप का आरोपी बाल कल्याण समिति का सदस्य गिरफ्तार, फर्जी केस बताकर समिति ने काम बंद किया

मध्य प्रदेश के छतरपुर में स्थित महिला थाना पुलिस ने बलात्कार के आरोप में बाल कल्याण समिति के सदस्य को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। 12 मार्च को महिला द्वारा दर्ज कराई गई एफआइआर के आधार पर सदस्य को गिरफ्तार कर मेडिकल कराया गया है। वहीं, बाल कल्याण समिति ने फर्जी केस लगाने का आरोप लगाकर काम बंद कर दिया है।

मामले को लेकर सीएसपी लोकेंद्र सिंह का कहना है कि, बाल कल्याण समिति के सदस्य के खिलाफ 376 के साथ साथ एससीएसटी एक्ट का केस 12 तारीख को दर्ज किया गया था। इसी सिलसिले में समिति के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। सदस्य का मेडिकल कराया जा चुका है। फिलहाल, पड़ताल पूरी करने के बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- बड़ा हादसा : मलाजखंड कॉपर लिमिटेड खदान धंसने से माइन मेट की मौत, 4 मजदूर गंभीर घायल


बाल कल्याण समिति ने किया काम बंद

वहीं, इस मामले में बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष जगदीश सोनी का कहना है कि, फर्जी केस लगाया गया है। समिति नाबालिग बच्चियों के हित में काम कर रही है। इसलिए दबाव बनाने के लिए षडय़ंत्र रचकर सदस्य के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। इस तरह के फर्जी केस लगाए जाएंगे तो हम काम कैसे करेंगे। इसलिए हमने काम बंद कर दिया है। वरिष्ठ अधिकारियों को मामले की जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें- असम राइफल्स में नौकरी दिलाने के नाम पर करोड़ों की ठगी, पैसे ऐंठने के बाद फर्जी ज्वाइनिंग लेटर भी थमाया

यह भी पढ़ें- चुनाव से पहले भाजपा को बड़ा झटका : BJP के दिग्गज नेता कांग्रेस में शामिल