
मेडीकल स्टोर संचालक भी स्वच्छता में करें सहयोग
छतरपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए साफ-सफाई और शहर को व्यवस्थित बनाने के लिए अधिकारी सतत प्रयास कर रहे हैं। कचरा फेंकने को लेकर प्रशासन अब सख्त हो गया है। छतरपुर के प्रभारी एसडीएम विनय द्विवेदी एवं नगर पालिका के सीएमओ ओमपाल भदौरिया ने बाजार भ्रमण करते हुए व्यापारियों को दिशा-निर्देश दिए। व्यापारियों को सफाई रखने और अतिक्रमण से बचने की हिदायत दी गई।
उक्त अधिकारियों ने चौक बाजार और गल्लामण्डी क्षेत्र की सड़कों पर घूमकर छोटे-छोटे व्यापारिक समूहों की बैठकें कीं और उन्हें समझाइश देते हुए बताया कि दुकानों का कचरा सड़कों पर न फेंके बल्कि एक डस्टबिन में रखें और नगर पालिका की कचरा गाड़ी में ही डालें। शहर को व्यवस्थित रखने और इसकी अच्छी छवि बनाने के लिए दुकान के बाहर सामान फैलाकर अवैध कब्जा न करें। इस मौके पर व्यापारियों ने भी अधिकारियों को अपनी समस्याएं सुनाईं। व्यापारियों ने कहा कि बाजार क्षेत्र में दुकानदारों और ग्राहकों के लिए सुलभ शौचालय की सुविधा उपलब्ध नहीं है जिसके कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। खासतौर पर चौक बाजार और बजरिया क्षेत्र के व्यापारियों को समस्या झेलनी पड़ती है। उन्होंने सुझाव दिया कि पुराने डीईओ कार्यालय की जमीन पर सार्वजनिक शौचालय का निर्माण किया जा सकता है। इस दौरान छत्रसाल व्यापारी महासंघ के संरक्षक परशुराम शुक्ला, हरि प्रकाश खरे, राजेंद्र वासुदेव, लालचंद लालवानी, विवेक उप्पल, प्रभात अग्रवाल, अखिलेश मातेले, राधिका गुप्ता, महेंद्र गंधी, राधे शुक्ला, राजेश रूसिया, कपिल शुक्ला, देवेश अग्रवाल, रमेश असाटी, दब्बू अग्रवाल, पप्पू पंसारी, सतीश वाधवानी, आशीष असाटी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी बंधु उपस्थित रहे।
विवाहघर संचालकों ने सड़क पर कचरा फेंका तो कार्यवाही होगी
गंदगी और सड़कों पर जाम का कारण बनने वाले विवाह घर एवं होटलों के विरूद्ध एक बार फिर प्रशासन के द्वारा चेतावनी दी गई है। यद्यपि हर बार प्रशासन अवैध रूप से संचालित हो रहे विवाहघरों को सिर्फ चेतावनी देकर ही खानापूर्ति कर लेता है। इस बार प्रभारी एसडीएम विनय द्विवेदी ने विवाह घर संचालकों एवं होटल मालिकों की बैठक लेकर उन्हें दिशा-निर्देश दिए। नगर पालिका सभागार में एसडीएम विनय द्विवेदी और नपा के सफाई प्रभारी संजेश नायक ने बैठक लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस मौके पर एसडीएम ने विवाहघर संचालकों से कहा है कि शहर की छवि को अच्छा बनाने में आपकी महत्वपूर्ण भूमिका है इसलिए अपने कर्तव्य को ध्यानपूर्वक करें। उन्होंने कहा कि होटल और विवाह घर संचालक अपना कचरा सड़क न नहीं फेंके बल्कि नगर पालिका की कचरा गाड़ी में डालें। नगर पालिका के द्वारा व्यवसायिक संस्थाओं का कचरा उठाने के बदले शुल्क भी लिया जाएगा। इस मौके पर अधिकारियों ने बिना पार्किंग के विवाह आयोजित करने वाले संस्थानों को भी चेतावनी दी और कहा कि अपने स्थल पर पार्किंग का इंतजाम करें एवं गार्ड की तैनाती करें जो गाडिय़ों को व्यवस्थित लगवा सके। इससे शहर को जाम और गंदगी से मुक्ति मिलेगी। जो संस्थाएं इन नियमों का पालन नहीं करेंगी उनके विरूद्ध कार्यवाही की जाएगी।
मेडीकल स्टोर संचालक भी स्वच्छता में करें सहयोग
प्रभारी एसडीएम विनय द्विवेदी ने सीएमएचओ कार्यालय में शहर के मेडीकल संचालकों की बैठक में स्वच्छता को बनाये रखने को सहयोग करने की अपील की। उन्हें कहा गया कि मेडीकल स्टोर पर अमानक पॉलिथीन का उपयोग न करें, डस्टबिन रखे, मेडीकल वेस्ट सामग्री खुले में सड़कों पर न फैके। उन्हें नियत स्थान व कचरा गाड़ी में डाले। बैठक में मेडीकल ऐसोसिएशन के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं संचालक तथा ड्रग इंस्पेक्टर भी उपस्थित रहे।
Published on:
14 Mar 2022 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
