
एक सप्ताह में 5 बड़ी कार्रवाई, 32 करोड़ की 16 एकड़ जमीन से हटाया कब्जा
छतरपुर. गुरुवार की सुबह प्रशासन का बुजडोजर फिर चला। पन्ना रोड व छात्रसाल चौक के पास सरकारी जमीनों से कब्जा हटाकर 20 करोड़ की सरकारी जमीन मुक्त कराई। प्रशासन की यह एक सप्ताह में पांचवी बड़ी कार्रवाई थी, जिसमें अब तक कुल 32 करोड़ रुपए कीमत की 16 एकड़ जमीन मुक्त कराई गई। प्रशासन की कार्रवाई ऐसे लोगों के खिलाफ की गई जो सरकारी जमीनों पर कब्जा कर आम जनता को बहकाकर शासकीय जमीन बेच कर पैसे वसूलते थे।
एंटी माफिया अभियान अंतर्गत राजस्व, पुलिस और नगरपालिका की संयुक्त कार्यवाही में गुरुवार को दो बड़ी कार्य कार्रवाई हुई , जिसमें छतरपुर शहर के सीएम राइज स्कूल के बगल में सीआरसी के लिए चिन्हित शासकीय जमीन पर देवेंद्र उर्फ हल्के भैया तनय फूल सिंह यादव निवासी दुर्गा कॉलोनी छतरपुर द्वारा खसरा नं 3659 में 5 एकड़ के भू-खंड में भवन और 60 टीन सेट के ढांचे खड़े करके अवैध प्लॉटिंग कर के अतिक्रमण को हटाया गया। मकान सहित सभी ढांचों को बुल्डोजर चलाकर ढहा दिया। वहीं, दूसरी कार्यवाही में पोस्ट ऑफिस छत्रसाल चौक के पास नजूल छतरपुर की शासकीय भूमि नजूल शीट 29-द 2 हजार वर्ग फीट में अतिक्रमणकारी राकेश, अशोक पिता स्वामीप्रसाद अग्रवाल द्वारा शासकीय भूमि पर दुकानें व बाउंड्रीवाल बना कर अवैध कब्जा किया गया था, जिस पर तहसीलदार ने आदेश पारित कर सयुंक्त टीम के साथ हटाया और शासकीय भूमि होने बोर्ड लगाया गया।
उल्लेखनीय है की गुंडे, बदमाशों और अतिक्रमणकारियों द्वारा अवैध प्लाटिंग कर आमलोगों को सस्ते दामों में बहकाकर शासकीय जमीन बेंची जा रही थी। जिससे लोग बाद में परेशान होते थे और शिकायतें लेकर पहुंचते थे। ऐसे लोगों पर कड़ी कार्यवाही कर अंकुश लगाने की जिला प्रशासन छतरपुर द्वारा लगातार कार्यवाहियां की जा रही है। कार्यवाही के दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, एएसपी विक्रम सिंह, डीएसपी शशांक जैन, सीएसपी लोकेंद्र सिंह, एसडीओपी मनमोहन सिंह बघेल, तहसीलदार अशोक अवस्थी, सीएमओ ओमपाल सिंह भदौरिया, नायब तहसीलदार अंजू लोधी सहित राजस्व, पुलिस एवं नपा, विद्युत विभाग के अन्य अधिकारी व अमला उपस्थित रहा।
शनिवार को भी हुई थी तीन कार्रवाई
पिछले सप्ताह शनिवार को भी गुण्डा माफिया का मकान ध्वस्त एवं भू-माफिया से शासकीय भूमि अतिक्रमण मुक्त कराया गया था जिसमें लगभग 11 एकड़ भूमि 12 करोड़ कीमत की मुक्त कराई गई थी। जिस पर कार्यवाही में अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति इरफान काटर निवासी संकट मोचन छतरपुर शहर पर भवन अनुज्ञा एवं भू-स्वामित्व दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किये जाने पर नपा अधिनियम 1961 की धारा 187(8-क) के अंतर्गत मकान को बुल्डोजर के माध्यम से ध्वस्त किया गया था और अतिक्रमणकारी राजेश तनय स्वर्गीय भगवानदास गंगेले द्वारा नंदा कानन इंकलेव के पास स्थित मौजा छतरपुर कि शासकीय भूमि खसरा नं. 3671 रकवा 2.877 हेक्टेयर पर किए गए कब्जा को हटाया गया था। दूसरे अतिक्रमणकारी रामबाबू ताम्रकार तनय सूर्यवली ताम्रकार निवासी देरी रोड द्वारा मौजा बकायन की शासकीय भूमि खसरा नं. 580/2, 580/3 रकवा 1.667 हेक्टेयर के सम्पूर्ण भाग पर फसल बोकर एवं सीमेंट की बाउण्ड्री बनाकर अतिक्रमण किया गया था। जिसको हटाया गया।
Published on:
20 Oct 2022 06:22 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
