
छेड़छाड़ का विरोध करना युवती को पड़ा भारी, मनचले ने मार दिया चाकू, देखें हमले का Live Video
छतरपुर. मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के अंतर्गत आने वाले जुझार नगर कस्बे के दिदवारा तिगैला में सोमवार की दोपहर एक युवती को मनचले द्वारा की जा रही अश्लील कृत्य का विरोध करना भारी पड़ गया। युवती के विरोध ने नाराज मनचले ने उसपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। चाकू युवती के सीने में दाहिने हिस्से की तरफ लगा है।
युवती को उसके परिजन द्वारा घायल अवस्था में उपचार के लिए स्वास्थ केंद्र ले जाया गया। गनीमत ये रही कि, चाकू के हमले से युवती को लगने वाला जख्म ज्यादा गहरा नहीं है। वरना, उसकी जाच बी जा सकती थी। आपको बता दें कि, मनचले द्वारा युवती पर हमले का लाइव वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मनचले की करतूत नजर आ रही है। फिलहाल, युवती की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, जानलेवा हमला और एससी एसटी एक्ट समेत कई धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
चाकू से हमले की लाइव वीडियो कैमरे में कैद
आपको बता दें कि, 19 वर्षीय युवती गांव से अपनी बहन और जीजा के साथ जरुरत का सामान खरीदने बाजार आ रही थी। दिदवारा तिगैला पर आरोपी बल्लू सिंह पिता जीतन सिंह निवासी बारीगढ़ उससे छेड़छाड़ करने लगा। जब युवती ने इसका विरोध किया तो बल्लू सिंह ने बीच बाजार उसपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में युवती घायल हो गई। युवती के शरीर से खून बहता देख हमलावर मौके से फरार हो गया। इसके घायल युवती के परिजन तत्काल उसे घायल अवस्था में प्राथमिक अस्पताल लेकर पहुंचे, जंहा इलाज के बाद शिकायत दर्ज कराने के लिए थाना परिसर जुझारनगर भेजा गया। थाना जुझार नगर पुलिस ने घायल युवती की शिकायत पर मामला दर्ज कर हमलावर की तलाश शुरु कर दी है।
Published on:
07 Nov 2022 08:10 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
