5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फिर हुई मानवता शर्मसार

आधा घंटा घूरे में पड़ा रहा वृद्ध का शव, नहीं मिला वाहन तो पुत्र बाइक पर लेकर अस्पताल पहुंचा

2 min read
Google source verification
chhatarpur

chhatarpur

नौगांव। नगर से एक बार फिर मानवता शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। जहां पर नगर में सब्जी बैचने आए एक 75 वर्षीय वृद्ध लघुशंका करने गया और उसकी वहीं अचानक गिर गया और उसकी मौत हो गई। लोगों ने उसे घूरे पर बेहोश अवस्था में डला देखा तो उन्होंने डायल 100 व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुचीं डायल-100 के कर्मियों द्वारा भी वृद्ध को वहां से नहीं उठाया गया और शव वाहन आने का इंतजार करने लगे करीब आधा घंटा बाद जब उसका पुत्र आया और उसने अपने पिता को अपनी पीठ पर लादा और बाइक से अस्पताल ले गया। जहां पर डाक्टरों द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी के अनुसार टीकमगढ़ जिले के पलेरा थाना अंतर्गत ग्राम करोला का रहने वाला 75 वर्षीय चिरंजी लाल कुशवाहा पिता लोटे कुशवाहा रविवार की सुबह अपने गांव से नौगांव सब्जी बेचने के लिए आया था वह करीब 11 बजे लघुशंका करने के लिए सब्जी मंडी स्थित विद्यालय के बगल में बने घूरे पर गया और वहीं पर गिर गया थोड़ी देर बाद जब वहां और भी लोग लघुशंका करने के लिए गए तो उन्होंने देखा की वृद्ध बेहोश अवस्था में पड़ा हुआ है उसको लोगों ने आवाजे भी दी वृद्ध के ना बोलने और न हिलने डुलने से लोगों को शक हुआ और डायल 100 व 108 एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुची डायल 100 के कर्मियों ने वृद्ध को देखा और एम्बुलेंस व शव वाहन का इंतजार करने लगे। जब करीब आधा घंटा बीत जाने के बाद भी ना ही एम्बुलेंस आई और ना शव वाहन, सूचना पर उसका पुत्र पप्पू आया और उसने अपने पिता को अपने पड़ोसी के सहारे पीठ पर लादा और सड़क पर खड़ी बाइक के पास ले गया बाइक के सहारे वह अपने पिता को अस्पताल लेकर पहुचा। जहां डाक्टरों द्वारा वृद्ध को देखकर मृत घोषित कर दिया गया। जहां यह घटना हुई वहां पर सैकड़ों लोग तमाशबीन बनकर देख रहे थे पुत्र पिता के शव को पीठ पर लादे परेशान फिर रहा था पुलिस कर्मी भी इसको देखते रहे।
इनका कहना है
नगर पालिका शव वाहन शव ले जाने के लिए ही हमारे पास इस तरह की कोई सूचना नहीं आई, नहीं तो शव वाहन भेजा जाता।
पवन कुमार शर्माएमुख्य नगर पालिका अधिकारी नौगाँव