20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छतरपुर

54वां रक्तदान कर अमित ने मनाया अपना जन्मदिन

54वां रक्तदान कर अमित ने मनाया अपना जन्मदिन

Google source verification

छतरपुर. शहर के रक्तदानी अमित जैन कई वर्षों से रक्तदान करते आ रहे हैं और रक्तवीर सेवा के नाम से लोगों को जोड़कर असहाय लोगों को रक्त उपलब्ध कराने हैं। गुरुवार को अमित जैन ने अपने जन्मदिन पर 54 वां रक्तदान कर गर्भवती की सहायता की और उनके परिवार की दुआएं लीं।

दूसरे शहर से अपने शहर आई गर्भवती महिला जिन्हें उनके पति रक्तदान कर चुके थे और रक्त की आवश्यकता थी, जिसपर उनके साथ कोई नहंी था। इसकी जानकारी होने पर रक्तवीर सेवा दल के अमित जैन ने उन्हें रक्तदान किया।

इन्होंने रक्तदान करते हुए कहा कि वैसे तो जन्मदिन पर हमारे जीवन का एक वर्ष कम होता है, पर जन्मदिन पर रक्तदान कर हम अन्य किसी का जीवन बढ़ाते हैं, लोगों में जन्मदिन पर रक्तदान की भावना बढ़े और लोगों पीडि़तों के लिए रक्तदान करते रहें।