Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चोर गिरोह का एक और सदस्य गिरफ्तार, अब तक 12 बाइकें बरामद

छतरपुर. थाना कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सितंबर माह में जिला अस्पताल और अन्य स्थानों से चोरी की गई मोटरसाइकिलों के संबंध में कार्रवाई शुरू की थी।

less than 1 minute read
Google source verification
पुलिस गिरफ्त में आरोपी व बाइक

पुलिस गिरफ्त में आरोपी व बाइक

शहर के वि​भिन्न क्षेत्रों से चुराई थीं बाइके

छतरपुर. थाना कोतवाली पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी के एक बड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करते हुए कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद की और चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सितंबर माह में जिला अस्पताल और अन्य स्थानों से चोरी की गई मोटरसाइकिलों के संबंध में कार्रवाई शुरू की थी।

इससे पहले तीन आरोपियो दीपेश जैन निवासी बड़ामलहरा, हाल इंदौर, दिनेश कुशवाहा निवासी सेंधपा, थाना बड़ामलहरा और दौलत उर्फ गोलू विश्वकर्मा निवासी सेंधपा, थाना बड़ामलहरा) को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। उनके पास से छतरपुर, दिल्ली, इंदौर, देवास और टीकमगढ़ जिलों से चुराई गई कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद की गई थीं।

आगे की पूछताछ में पता चला कि इस चोरी में और भी लोग शामिल थे, और चोरी की गई मोटरसाइकिलों की बरामदगी के लिए पुलिस ने विभिन्न स्थानों पर छापेमारी की। इस दौरान, चौथे आरोपी जगन उर्फ जगजीवन पिता गुरुवा अहिरवार निवासी सेंधपा, थाना बड़ामलहरा, जिला छतरपुर को गिरफ्तार किया गया। उससे चोरी की गई एक बाइक बरामद की गई, जिसकी कीमत लगभग 90000 रुपए आंकी गई है। अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा जा रहा है, और मामले की जांच अभी जारी है। इस कार्रवाई में नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अरविंद कुजूर और उनकी टीम ने भूमिका निभाई।