22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

असामाजिक तत्वों ने कबाड़ बना दिया है पार्कों को

नपा अध्यक्ष ने देखी पार्क की दुर्दशा, दुरुस्त करने के निर्देश

less than 1 minute read
Google source verification
असामाजिक तत्वों ने कबाड़ बना दिया है पार्कों को

असामाजिक तत्वों ने कबाड़ बना दिया है पार्कों को

छतरपुर. शहर के पार्को की बदहाली को सुधारने के लिए नगरपालिका अध्यक्ष सक्रिय हो गई है। पत्रिका में पार्को की स्थिति की खबर प्रकाशित होने पर शहर के जवाहर मार्ग पर सर्किट हाउस तिराहे के पास स्थित सनसिटी पार्क का नपाध्यक्ष अर्चना सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण कर जायजा लिया। विगत दिनों वहां असमाजिक तत्वों द्वारा संपति की तोडफ़ोड़ की गई थी। उसको सही कराने और लाइट लगवाने के भी निर्देश नपाध्यक्ष ने दिए। उन्होंने कहा कि हमारे द्वारा लगातार शहर के पार्को का निरीक्षण किया जाता है ,लेकिन हमारे साथ-साथ शहर के लोगों को भी पार्को को स्वच्छ रखने में अपनी भूमिका निभानी चाहिए।
उन्होंने शहर के टूटे पार्को को जल्द ठीक कराने व लाइट व्यवस्था दुरूस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद नपाध्यक्ष महाराजा कॉलेज तिराहा स्थित कारगिल चौक भी पहुंची और वहां लाइट लगवाने की घोषणा भी की। इस दौरान उनके साथ इंजीनियर पीडी तिवारी, अभिषेक खरे, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष द्रोपती कुशवाहा, सीता सिंह, रवींद्र सिंह, सत्येंद्र सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।
असमाजिक तत्वों का रहता है डेरा
शहर के पार्को में शाम ढलते ही नशा करने वाले लोगों का जमावड़ा हो जाता है। ये लोग नशा करने के बाद नशे की सामग्री पार्क में ही फेंक देते हैं। इसके अलावा पार्क की संपत्ति को नुकसान भी पहुंचाते हैं। जिन पार्को में लाइट की व्यवस्था नहीं है, वहां असमाजिक तत्वों का डेरा जमता है। इस समस्या के समाधान के लिए नगरपालिका अध्यक्ष
ने पार्को को रोशन करने के लिए लाइट लगवाने के निर्देश दिए। ताकि असमाजिक तत्व शाम होते ही पार्को में अपना डेरा न जमा सकें।