
एफआईआर से नाम हटाने को लेकर दिया आवेदन
छतरपुर। लवकुशनगर थाना क्षेत्र के थुराटी गांव में १९ नवम्बर को हुई घटना की एफआईआर पुलिस द्वारा आठ माह बाद दर्ज की गई। जिसमें पुलिस द्वारा घटना के आरोपी के साथ-साथ मृतक महिला के भाई का नाम भी जोड़ दिया गया। इसकी जानकारी होने पर महिला के भाई ने जिला मुख्यालय पहुंचकर पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर मामले में उसका नाम हटाने की मांग की है। जानकारी के अनुसार १९ नवम्बर को लवकुशनर थाना क्षेत्र के थुराटी गांव में एक महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई थी। मामले में महिला के देवर राजेंद्र अहिरवार ने शराब के नशे में होकर महिला के साथ दुष्कर्र्म करने और महिला द्वारा परिजनों इसकी जानकारी देने के बाद से नाराज होकर उसकी हत्या की और कमरे को बाहर बंद कर फरार हो गया था। इसी मामले में करीब आठ माह बाद पुलिस ने खुद फरियादी बनकर एफआईआर दर्ज की। जिसमें महिला के देवर राजेंद्र अहिरवार और महिला के भाई कैलाश अहिरवार का नाम आरोपियों में जोडा है। इसकी जानकारी होने के बाद कैलाश छतरपुर आया और उसने एसपी तिलक सिंह को एक आवेदन देकर उसका नाम एफआईआर से हटाने की मांग की है। फरियादी ने बताया कि वह घटना के करीब एक सप्ताह पहले भाई दोज के लिए अपनी बहन को माएके लिवाने के लिए थुराटी गया था। जहां पर रात में उसने राजेंद्र को उसकी बहन के साथ दुष्कर्म करते देखा और दोनों को फटकार लगाई और महिला को एक थप्पड मार दिया था और रात में ही करीब १२ बजे वह अपने गांव वापस लौट आया और सुबह ही अपने काम के लिए रोहतक चला गया था। इसके करीब ७ दिन बाद महिला के चाचा ससुर द्वारा उसे फोन कर उसकी बहन की मौत होने की जानकारी दी। जिसके बाद वह अपने परिवार के साथ गांव पहुंचा तो उसकी बहन का अंतिम संस्कार किया जा रहा था। अंतिम संस्कार के बाद महिला के देवर ने समाज और गांव के सामने उसके साथ दुष्कर्म करने और लोगों जानकारी होने के डर से महिला की हत्या करने की बात कबूल की थी। फरियादी कैलास ने आवेदन देकर उसका नाम हटाने और आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
इनका कहना है
नवम्बर माह में घटना हुई थी जिसकी जांच मुझे दो दिन पहले ही सौपी गई है, मामले की जांच की जा रही है, इसमें दोनों पक्षों की बयान लिए जा रहे हैं, जांच में जो भी आरोपी पाया जाएगा उसपर कार्रवाई की जाएगी।
सीताराम अवास्या, एसडीओपी बिजावर (जांच अधिकारी)
Published on:
11 Jul 2019 05:00 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
