इस वर्ष जिले की छात्रा अस्मिता रिछारिया ने 12वीं कक्षा में 500 में से 487 अंक प्राप्त कर 97.4 प्रतिशत अंकों के साथ जिले में टॉप किया है। अस्मिता छतरपुर के डीसेंट इंग्लिश स्कूल की छात्रा हैं और वे जीतेन्द्र रिछारिया की बेटी हैं। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय शिक्षकों, माता-पिता और नियमित अध्ययन को दिया। अस्मिता ने कहा कि उनका लक्ष्य देश सेवा है और वे प्रशासनिक सेवा में जाना चाहती हैं।
महर्षि विद्या मंदिर में भी शानदार प्रदर्शन
छतरपुर के महर्षि विद्या मंदिर देरी रोड के विद्यार्थियों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। कक्षा 12वीं में सौम्या दुबे ने 96.8 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। सौम्या ने पोलिटिकल साइंस विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। अन्य छात्रों में अनामिका पाठक ने 95.6 प्रतिशत, माही पाठक ने 95.2 प्रतिशत, सुभ दीक्षित ने 94.8 प्रतिशत, शुभ नाग ने 93.8 प्रतिशत, खुशी राय और भव्या लटोरिया ने 93.4 प्रतिशत, अतिशय जैन ने 93 प्रतिशत, हर्ष शुक्ला ने 92.4 प्रतिशत और ओजश्व प्रतीक जड़िया ने 91.6 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। कक्षा 10वीं में नैतिक खरे ने 97.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। नैतिक के साथ अर्चिशा गुप्ता ने सोशल साइंस विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए। विद्यालय में इस वर्ष कुल 193 विद्यार्थियों ने 10वीं की परीक्षा दी, जिनमें से 36 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए।
पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का बेहतरीन प्रदर्शन
छतरपुर के पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय का परीक्षा परिणाम भी उत्कृष्ट रहा। कक्षा 10वीं में वेदांशी नायक ने 500 में से 486 अंक (97.2%) प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। पीयूष प्रजापति ने 97%, मान्या खरें ने 96.4%, वेदांश नगरिया ने 95.8% और परणवी शर्मा ने 94.8% अंक प्राप्त किए। कक्षा 12वीं में वाणिज्य संकाय की अवनी असाटी ने 95.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। अनुष्का सुहाने ने 92.4 प्रतिशत, मानवी अग्रवाल ने 88.8 प्रतिशत और विज्ञान संकाय में साक्षी परमार ने 88.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान हासिल किया। विद्यालय का परीक्षा परिणाम विगत वर्षों की तुलना में लगातार बेहतर रहा है। कक्षा 10वीं और 12वीं में शत-प्रतिशत परिणाम विद्यालय की शैक्षणिक गुणवत्ता और शिक्षकों की मेहनत को प्रमाणित करता है।
सन्मति विद्या मंदिर का शत-प्रतिशत परिणाम
सन्मति विद्या मंदिर पब्लिक स्कूल, छतरपुर ने भी इस बार अपने शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम के साथ जिले में अपनी पहचान बनाए रखी। कक्षा 10वीं में शिवराम अहिरवार ने 94 प्रतिशत अंकों के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं रिया जैन ने 90.4 प्रतिशत और अतुल देव अहिरवार ने 87.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। चतुर्थ स्थान पर अदिति सिंह परमार (86.6%) और पंचम स्थान पर मनु राय (83.4%) रहे। कक्षा 12वीं में निषिका अग्रवाल ने 95 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त किया। तीसा शिवहरे ने 94 प्रतिशत और मोनिष्का परमार ने 92 प्रतिशत अंकों के साथ क्रमशः द्वितीय और तृतीय स्थान हासिल किया। सुप्रिया सिंह और कृष्णा राज खैरवार ने संयुक्त रूप से 91.4 प्रतिशत अंक प्राप्त किए।
विद्यालयों के प्राचार्यों और संचालकों की प्रतिक्रिया
महर्षि विद्या मंदिर के प्राचार्य सीके शर्मा ने कहा कि विद्यालय के छात्रों की सफलता विद्यालय की शिक्षण प्रणाली और विद्यार्थियों की कड़ी मेहनत का परिणाम है। उन्होंने विद्यार्थियों, शिक्षकों और अभिभावकों को इस सफलता के लिए बधाई दी। सन्मति विद्या मंदिर की संचालिका प्रमोद जैन ने कहा कि यह सफलता विद्यार्थियों के समर्पण, शिक्षकों के मार्गदर्शन और माता-पिता के सहयोग से संभव हो पाई है। उन्होंने सभी सफल छात्रों को उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं।