बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री का 4 जुलाई यानी शुक्रवार को जन्मदिन है। जन्मदिन की पूरी तैयारियां होने के बावजूद बागेश्वर सरकार ने जन्मदिन नहीं मनाने का फैसला किया है। इसके पीछे वजह एक दिन पहले बागेश्वर धाम में हुआ वो हादसा है, जिसमें टैंट गिरने और भगदड़ मचने के बाद एक भक्त की मौत हो गई थी। हादसे पर दुख जताते हुए धीरेन्द्र शास्त्री ने दो दिन तक सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए है। इसके अलावा उन्होंने धाम का एक दिन का चढ़ावा पीड़ित परिवार को देने का निर्णय लिया है। हालांकि धाम पहुंचने वाले सभी भक्तों से वो मुलाकात कर रहे हैं। मगर, आयोजन के नाम पर सभी कार्यक्रम निरस्त है।