
छतरपुर। यूपी के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्रांतर्गत रामूपुरा गांव में मंगलवार को शाम एक ढ़ाई वर्षीय मासूम बच्ची ने घर में रखा जहर खा लिया। जहर खाते ही उसकी हालत बिगडऩे लगी। और उल्टी होने लगी। तब परिजनों द्वारा हालत बिगडंने पर उसे इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया। जहां पर हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बिना इलाज किए ही जिला अस्पताल छतरपुर के लिए भेज दिया गया। जहां पर इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना जिला अस्पताल की पुलिस चौकी में दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार यूपी के महोबा जिले के अजनर थाना क्षेत्रांतर्गत रामूपुरा गांव में रहने वाले आदेश पटेल गांव में खेती किसानी का काम करता है। मंगलवार को शाम करीब ५ बजे आदेश की पत्नी विनीता पटेल और आदेश की मां मूंगफली की सफाई कर रहीं थीं। वहीं पास में उसकी ढ़ाई वर्षीय पुत्री दीपिका पटेल वहां पर खेल रही थी। तभी पास में रखी जहर की पुडिया खोल कर खा लिया। जिससे उसकी हालत बिगडऩे लगी और वह उल्टी करने लगी। तब उसकी मां ने उसकी जानकारी आदेश को दी। मौके पर पहुंची परिजनों द्वारा उसे निजी वाहन द्वारा इलाज के लिए नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांव लाया गया। जहां पर मौजूद डॉक्टर ने हालत गंभीर होने पर उसे बिना इलाज किए ही जिला अस्पताल छतरपुर जाने के लिए कह दिया गया। जिसपर परिजनों द्वारा उसे निजी वाहन द्वारा जिला अस्पताल लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान बुधवार को सुबह करीब ६ बजे उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं दीपिका की मौत की खबर सुनते ही परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है।
Published on:
28 Dec 2017 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
