
Bageshwar Baba (फोटो सोर्स:@bageshwardham)
Bageshwar Baba: छतरपुर के पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री दुनिया भर में बाबा बागेश्वर के नाम से लोकप्रिय हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर बागेश्वर बाबा एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में उनके अंदाज ने हर किसी को हैरान कर दिया है। आध्यात्मिक कथाओं में कथावाचन करने वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया में विमान उड़ाते दिखे। बाबा के अनोखे अंदाज ने उनके भक्तों को रोमांच और आश्चर्य से भर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो को 'बागेश्वर धाम सरकार' के ऑफिशियल एक्स अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में कथावाचक पंडित धीरेंद्र शास्त्री ऑस्ट्रेलिया के ब्रिसबेन शहर में हजारों फीट की ऊंचाई पर विमान के कॉकपिट में नजर आए। वीडियो में उनके साथ एक पायलट भी है। इस दौरान बाबा बागेश्वर कैमरे की ओर देखते हुए मुस्कुरा रहे है। वीडियो के अलावा कई तस्वीरें भी साझा की गई हैं।
बता दें कि, 'बागेश्वर धाम सरकार' के ऑफिशियल अकाउंट से फोटो वीडियो शेयर करते ही सोशल मीडिया पर #pilotbaba ट्रेंड करने लगा। हजारों यूजर्स से उनकी तस्वीरों को शेयर किया है।
ऑस्ट्रेलिया में प्लेन उड़ाने के अलावा बाबा बागेश्वर प्रशांत महासागर में जहाज चलाते हुए भी दिखे। फ़िजी में प्रशांत महासागर की यात्रा के दौरान की कई तस्वीरे और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें बाबा बागेश्वर जहाज चलाते दिखें।
आप भी देखें मध्यप्रदेश के छतरपुर के बाबा बागेश्वर धाम के महंत पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का अनोखा अंदाज...।
Updated on:
15 Jun 2025 10:05 am
Published on:
14 Jun 2025 05:03 pm
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
