
,,
छतरपुर. बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा 10 जुलाई से शुरू होने जा रही है, इस कथा में देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, कथा के साथ ही बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार भी लगेगा, जिसमें बागेश्वर धाम पंडित धीरेंद्र शास्त्री बगैर पूछे श्रद्धालुओं को भूत, भविष्य और वर्तमान की बातें बताएंगे।
जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा जैतपुर मेट्रो डिपो, ग्रेटर नोएडा गौतमबुद्ध नगर में आयोजित होगी, कथा के शुभारंभ से पूर्व 8 जुलाई को सुबह 8 बजे भगवा ध्वज यात्रा निकाली जाएगी, इसके बाद 9 जुलाई को सुबह 8 बजे भव्य कलश यात्रा निकलेगी, इसके बाद 10 जुलाई को शाम 5 बजे से बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की संगीतमय श्री हनुमंत कथा प्रारंभ हो जाएगी।
दिव्य दरबार और धर्म सभा भी होगी
बागेश्वर धाम प्रमुख पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का दिव्य दरबार 12 जुलाई को सुबह 10 बजे से लगेगा, जिसमें देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, दरअसल पंडित धीरेंद्र शास्त्री की कथा कहीं भी हो, हर जगह उनकी कथा सुनने के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं, यही कारण है कि ग्रेटर नोएडा में आयोजित कथा और दरबार में भी देशभर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे, जिसको लेकर जोरशोर से तैयारियां की गई है।
Updated on:
05 Jul 2023 01:33 pm
Published on:
05 Jul 2023 11:44 am
बड़ी खबरें
View Allछतरपुर
मध्य प्रदेश न्यूज़
ट्रेंडिंग
